बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: दुकान का शटर तोड़ लाखों की ज्वेलरी लेकर चंपत हुए चोर - दहशत का माहौल

पुलिस का कहना है कि दुकान में रखी हुई अलमारी को पास के खेत से बरामद किया गया है, फिलहाल जांच जारी है. जल्द ही मामले का उद्भेदन किया जाएगा.

thieves
लाखों की ज्वेलरी लेकर चोर हुए चंपत

By

Published : Dec 26, 2019, 1:16 PM IST

रोहतास: जिले में चोरों का आतंक बढ़ गया है. ताजा मामला करगहर के खराड़ी का है. जहां चोरों ने एक ज्वेलरी शॉप से लगभग 8 लाख रुपये के आभूषणों पर अपना हाथ साफ कर दिया.

घटना के बारे में ज्वेलरी शॉप मालिक ने बताया कि खराड़ी बाजार में वो किराए पर कमरा लेकर आभूषण की दुकान चलाते हैं. देर शाम को दुकान बंद कर हर रोज की तरह घर चला आया था. इसी दौरान सुनसान पाकर चोरों ने रात में दुकान का शटर तोड़कर 1 एलसीडी टीवी, नकद और लाखों के गहनों पर अपना हाथ साफ कर दिया.

टूटा हुआ शटर

पुलिस पर उठ रहे सवाल
घटना के बाद से इलाके के दुकानदारों में दहशत का माहौल है. दिन-प्रतिदिन बढ़ रही चोरी की घटनाओं से लोगों में काफी आक्रोश है. इलाके के लोगों का कहना है कि पुलिस रात में गश्ती नहीं करती है, जिस वजह से क्षेत्र में चोरों का आतंक बढ़ रहा है.

रोहतास में चोरों का आतंक

जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस
इधर, मामला संज्ञान में आने के बाद स्थानीय पुलिस अपने दल-बल के साथ वारदात स्थल पर पहुंच कर जांच में जुट गई है. इस मामले पर पुलिस का कहना है कि दुकान में रखी हुई अलमारी को पास के खेत से बरामद किया गया है, फिलहाल जांच जारी है. जल्द ही मामले का उद्भेदन किया जाएगा.

गौरतलब है कि इलाके में 20 दिन पहले भी इसी बाजार के ज्वेलरी शॉप को चोरों ने अपना निशाना बनाया था. जिसका उद्भेदन पुलिस अब तक नहीं कर पाई है. ऐसे में चोरी की दूसरी घटना के बाद इलाके के लोगों में काफी आक्रोश है. लोग पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details