रोहतास: बिहार में बढ़ते कोरोना के संक्रमित मरीजों के बाद पूरे बिहार को लॉकडाउन किया गया है. ऐसे में रोहतास जिला में भी लॉकडाउन का व्यापक असर देखने को मिल रहा है. इसी सिलसिले में सासाराम रेलवे स्टेशन पर भी रेलवे विभाग के द्वारा बाहर से आने वाले यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है.
स्क्रिनिंग के बाद भेजा जाता है घर
लॉकडाउन का पालन करवाने को लेकर जिला प्रशासन सख्त है. स्टेशन पर यात्रियों की स्क्रीनिंग की जा रही है, लेकिन रेलवे विभाग की स्क्रीनिंग से कितना फायदा लोगों को मिल पा रहा है. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा रहा है कि स्क्रीनिंग करने के बाद लोगों को सीधे घर भेज दिया जा रहा है.
यात्रियों की हो रही थर्मल स्क्रीनिंग रेलवे यात्रियों की स्क्रीनिंग
बता दें कि रोहतास जिले में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. अब ये आंकड़ा 600 के पार पहुंच गया है. ऐसे में जिला प्रशासन के लिए भी लॉकडाउन को सख्ती से पालन कराना चुनौती बन गया है तो वहीं रेलवे विभाग के लिए भी बाहर से आने वाले यात्रियों के लिए स्क्रीनिंग करना किसी चुनौती से कम नहीं है. सासाराम रेलवे स्टेशन के प्रबंधक उमेश कुमार ने बताया कि बाहर से आने वाले यात्रियों की प्लेटफार्म पर ही जांच की जा रही है. ऐसे में जो यात्री संदिग्ध पाए जा रहे हैं उन्हें सेल्फ आइसोलेशन में रहने की सलाह दी जा रही है.
3 जोड़ी ट्रेनों का आवागमन
सासाराम रेलवे स्टेशन पर 3 जोड़ी स्पेशल ट्रेन गुजर रही हैं, जिसमें कुछ सप्ताहिक और कुछ प्रतिदिन वाली ट्रेनें गुजरती हैं लिहाजा, यहां प्रतिदिन सैकड़ों यात्री रेलवे स्टेशन पर पहुंचते हैं, जिसके बाद सभी यात्रियों का स्क्रीनिंग किया जाता है. उसके बाद ही उन्हें स्टेशन परिसर से बाहर निकलने की इजाजत दी जा रही है.