रोहतास: बिहार के रोहतास में एक दुस्साहसिक चोरी (Theft by cutting ATM in Rohtas) की घटना घटी है. महज 6 मिनट के भीतर चोर एटीएम ही काटकर ले गये. इसमें 24.59 लाख (24 lakh stolen by cutting ATM in Rohtas) रुपये थे. गुरुवार सुबह इस घटना का खुलासा हुआ तब हुआ जब कुछ ग्राहक एटीएम में पहुंचे. रोहतास थाना के अकबरपुर की इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. एटीएम उखाड़ कर ले जाने की खबर मिलते ही हडकंप मच गया. सीसीटीवी में दो चोरों की तस्वीर कैद हो गई है. दोनों नकाब पहने हुए हैं.
ये भी पढ़ें: 1600 km दूर से बजी थाने की घंटी.. 'साहब ! लूटा जा रहा SBI का एटीएम कुछ कीजिए'
6 मिनट में वारदात को अंजाम देकर छू मंतर: चोर एटीएम के भीतर प्रवेश करते हैं. उसके बाद गैस कटर से एटीएम मशीन के कैश बॉक्स को काटकर निकाल (SBI Bank ATM Loot in Rohtas) लेते हैं. चोरों ने इस घटना को इतनी सफाई से अंजाम दिया कि देखने पेशेवर लग रहे थे. चोरों ने बात भी भरपूर ख्याल रखा कि गैस कटर से कैश बॉक्स काटने के दौरान रुपयों में आग न लगे. चोरों ने एटीएम के अंदर लगे सेंसर को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. मात्र 6 मिनट में इस बड़ी वारदात को अंजाम देकर चोर छू मंतर हो गये.
ग्राहक पहुंचे एटीएम तो हुआ चोरी का खुलासा: सीसीटीवी में दिख रहा है कि चोर एटीएम में प्रवेश करते ही सीसीटीवी पर काले रंग का कोई पदार्थ स्प्रे करते हैं. हालांकि एक कैमरे को वे पकड़ नहीं पाये और इसमें पूरी वारदात कैद हो गयी. एसबीआई के चैनल मैनेजर प्रशांत कुमार ने बताया कि एटीएम में 24.59 हजार रुपए थे. बुधवार को ही एटीएम में रुपया जमा किया गया था. गुरुवार की सुबह रुपए निकालने के लिए ग्राहक एटीएम में पहुंचे तो मामले का खुलासा हुआ.