बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: मां दुर्गा और महावीर मंदिर से लाखों की चोरी - नगर थाना क्षेत्र के दुर्गा मंदिर

दुर्गा मंदिर और बाबा चौक के महावीर मंदिर का है. जहां बीती रात चोरों ने जमकर उत्पात मचाया. बताया जाता है कि चोर माता रानी के सारे आभूषण चुरा ले गये. वहीं इसके अलावा चोरों ने मंदिर के दान पेटी पर भी अपना हाथ साफ किया.

दुर्गा मंदिर और बाबा चौक के महावीर मंदिर में चोरों ने की चोरी

By

Published : Oct 21, 2019, 12:59 PM IST

रोहतास:जिले में बेखौफ चोरों ने भगवान को भी नहीं छोड़ा है. चोरों ने दुर्गा माता की मूर्ति से गहने चुरा लिये और मंदिर में रखे दान पेटी को भी साथ ले गये. इतना ही नहीं शातिर चोरों ने भगवान हनुमान के मंदिर से भी जमकर चोरी की. पुलिस को घटना की सूचना दे दी गई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

मंदिरों में भगवान भी नहीं सुरक्षित
दरअसल, पूरा मामला जिले के नगर थाना क्षेत्र के दुर्गा मंदिर और बाबा चौक के महावीर मंदिर का है. जहां बीती रात चोरों ने जमकर उत्पात मचाया. बताया जाता है कि चोरों ने माता रानी के सारे आभूषण चुरा ले गये. वहीं इसके अलावा चोरों ने मंदिर के दान पेटी पर भी अपना हाथ साफ किया.

दुर्गा मंदिर और बाबा चौक के महावीर मंदिर में चोरों ने की चोरी

पुलिस कर रही है जांच
स्थानीय महिला ने बताया कि चोरों ने दुर्गा मां के अलावा महावीर मंदिर से भी चोरी की है. लोगों ने कहा कि मंदिर से लगभग 5 लाख की संपत्ति गायब है. वहीं मंदिर के पुजारी ने बताया कि चोरी की वारदात की सूचना पुलिस को लिखित रुप में दे दी गई है. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. बता दें कि कुछ दिनों पहले भी 2 मंदिरों में ऐसी ही चोरी की घटना को अंजाम दिया था. लेकिन पुलिस ने चोरों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया था.

चोरी के बाद मंदिर में जुटी भीड़

ABOUT THE AUTHOR

...view details