सासाराम:राज्य में कोरोना वायरस से बचाव और रोकथाम के लिए लॉकडाउन लागू है. इसे लेकर कई दुकाने बंद हैं, लेकिन इस लॉकडाउन का फायदा चोर बखूबी उठा रहे हैं. ताजा मामला रोहतास के नासरीगंज का है. यहां धुस चौक पर स्थित एक वीडियो मिक्सिंग लैब स्टूडियो में घुसकर चोरों ने लाखों का सामान चोरी कर लिया.
लॉकडाउन का फायदा उठा रहे चोर, दुकान से लाखों के सामान पर किया हाथ साफ - क्राइम न्यूज
लॉकडाउन को लेकर जहां तमाम तरह की दुकानें बंद हैं और पुलिस सड़कों पर चौकसी बरत रही है. ऐसे में बेखौफ चोर आसानी से अपना हाथ साफ कर ले रहे हैं.
लाखों के सामानों पर हाथ किया साफ
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि रात में परिवार के सभी सभी सदस्य अंदर घर में सोए हुए थे. इसका लाभ उठाकर चोर दुकान का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे और चोरी की घटना को अंजाम दिया. परिवार के लोग जब सुबह जगे तो देखा कि दुकान का दरवाजा टूटा हुआ है और जब अंदर आकर देखा तो सारा सामान बिखरा पड़ा था. पीड़ित दुकानदार विवेक रंजन ने बताया कि वीडियो मिक्सिंग लैब से तीन लैपटॉप, कंप्यूटर, कैमरा, स्टेबलाइजर, पंखा और चालीस हजार नकद सहित शातिर चोरों ने लाखों के सामान उड़ा लिए हैं.
जांच में जुटी पुलिस
मामले की सूचना पीड़ित दुकानदार ने पुलिस को दे दी है. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू भी कर दी है. वहीं, दूसरी तरफ थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि चोरी की घटना को इस तरह से अंजाम देना पुलिस के लिए एक चुनौती है, जल्द ही चोरों का पता लगा लिया जाएगा.