रोहतास: पूरे सूबे में भीषण गर्मी का कहर जारी है. वहीं, जिले के दिनारा प्रखंड में प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय के अंदर मौजूद जलमीनार कई सालों से खराब है. लेकिन इसकी परवाह न तो प्रशासन को है और ना ही जनप्रतिनिधियों को है. पिछले कई महीनों से इस जलमीनार से पानी लोगों तक नहीं पहुंचाया जा रहा.
स्थानीय दुकानदार ने बताया कि इस भीषण गर्मी में हमलोग पीने के पानी के लिए परेशान होते रहते हैं. पीने का पानी यहां से कुछ दूरी तय कर चापाकल से लाते हैं. वहीं, एक दुकानदार ने बताया कि यह जलमीनार जब से बना है. तब से ही काम नहीं करता है. ऐसे में हम दुकानदारों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. उन्हें इस गर्मी में पीने के पानी के लिए दूर-दूर भटकना पड़ता है. इतना ही नहीं बाजार होने की वजह से यहां मुसाफिरों का आना-जाना प्रतिदिन होता रहता है. लेकिन बाजार में पानी नहीं रहने की वजह से लोग प्यास से तड़प रहे होते हैं.