रोहतास:जिले में बीते रविवार को सोन नदी के किनारे खेलने के दौरान दो बच्चे डूब गए थे. जिसमें एक बच्चे का शव बुधवार को दरीहट इलाके के हुरका से बरामद हुआ है. सोन नदी में बालू पर स्थानीय लोगों को एक मासूम का शव पड़ा मिला. ग्रामीणों की सूचना पर दौड़े भागे परिजन पहुंचे और शव की शिनाख्त की.
रोहतास: तीन दिन बाद मिला सोन नदी से मासूम का शव - rohtas
रविवार को सोन नदी के किनारे खेल रहे दो चचेरे भाई की नदी में डूबने के कारण मौत हो गई. जिसमें एक का शव मंगलवार को मकराईन रेलवे पुल के पास से बरामद किया गया. जबकि दूसरे का शव बुधवार को दरीहट इलाके के हुरका से बरामद हुआ है. घटना के बाद से परिजनों में मातम का माहौल है.
बताया जाता है कि मृतक बच्चा रंजीत तिवारी का 7 साल का बेटा आकाश कुमार है. जो डेहरी के आंगनवाड़ी केंद्र में पढ़ता था. बच्चे के शव को देखते ही मृतक के परिजन दहाड़ मार रोने लगे. वहीं, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेज दिया है.
सोन नदी किनारे खेलने के दौरान हुआ था हादसा
बता दें कि आकाश कुमार का शव बरामद होने से पहले कृष का शव मंगलवार को ही मकराईन रेलवे पुल के पास से बरामद किया गया था. इस घटना के संबंध में बताया जाता है कि डेहरी इलाके के गांधीनगर मुहल्ला स्थित गली नम्बर 8 के रहने वाले दो चचेरे भाई कृष और आकाश खेलने के लिए सोन नदी के किनारे गए थे. इसी दौरान उनका पैर फिसल गया और सोन नदी में डूब के कारण उनकी मौत हो गई.