बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: हाईकोर्ट के आदेश के बाद प्रशासन ने अतिक्रमण पर चलाया बुलडोजर

सासाराम सदर एसडीओ राजकुमार गुप्ता ने बताया कि आवेदकों ने हाईकोर्ट में अपील की थी कि मोरगांव में बिहार सरकार की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा किया गया है. जिसके बाद हाईकोर्ट ने आदेश दिया कि बिहार सरकार की जमीन पर कब्जा किए गए अतिक्रमणकारियों को फौरन खाली कराया जाए.

गरीब परिवार हुए बेघर

By

Published : Nov 6, 2019, 12:38 PM IST

रोहतास: जिला मुख्यालय के मोर गांव में सासाराम सदर एसडीओ ने हाईकोर्ट के आदेश के बाद अतिक्रमणकारियों पर बुलडोजर चलवाया. जिसमें कई रिहायशी घरों को ध्वस्त किया गया. प्रशासन के इस कार्रवाई के बाद अतिक्रमणकारियों में दहशत का माहौल है.

बता दें कि सासाराम प्रखंड के मोरगांव में कई सालों से अतिक्रमण की शिकायत मिल रही थी. जिसके बाद हाईकोर्ट ने संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन को आदेश दिया था कि अवैध रूप से बिहार सरकार की जमीन पर बनाए गए मकानों को फौरी तौर पर हटाया जाए और अतिक्रमण मुक्त किया जाए.

प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों पर चलाया बुलडोजर

प्रशासन और आम लोगों में हुई कहासुनी
जिला प्रशासन हरकत में आते हुए मोरगांव पहुंची, जहां खुद सासाराम सदर एसडीओ राजकुमार गुप्ता अतिक्रमणकारियों पर नकेल कसते दिखाई दे रहे थे. मोरगांव में अतिक्रमण हटाने को लेकर प्रशासन और आम लोगों में कहासुनी भी कई बार हुई है. लेकिन प्रशासन ने हाईकोर्ट के आदेश के बाद कई घरों को ध्वस्त कर दिया है. इस दौरान कई ऐसे भी घर थे जिनमें गरीब परिवार अपना गुजर-बसर कर रहे थे.

अतिक्रमणकारियों में दहशत का माहौल
सासाराम सदर एसडीओ राजकुमार गुप्ता ने बताया कि आवेदकों ने हाईकोर्ट में अपील की थी कि मोरगांव में बिहार सरकार की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा किया गया है. जिसके बाद हाईकोर्ट ने आदेश दिया कि बिहार सरकार की जमीन पर कब्जा किए गए अतिक्रमणकारियों को फौरन खाली कराया जाए. इसके बाद प्रशासन ने अवैध रूप से रह रहे लोगों को वहां से हटा दिया. वहीं, उन्होंने कहा कि किसी भी हाल में अतिक्रमणकारियों को बख्शा नहीं जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details