कैमूर: कहा जाता है कि जितने प्राचीन धार्मिक स्थल भारत में हैं, उतने दुनिया के किसी भी देश में नहीं है. यहां हिंदू धर्म से जुड़े प्राचीन मंदिरों और धार्मिक स्थलों की एक लंबी फेहरिस्त है. इनमें से कई ऐसे है जो देश-दुनिया में प्रसिद्ध हैं, लेकिन कई ऐसे भी हैं जिनके बारे में लोग नहीं जानते हैं. तो आज ऐसे ही एक मंदिर के बारे में बताते हैं जो कैमूर पहाड़ के गुफा में स्थित है.
रोहतास के शिवपुर सिकरिया गांव के पास कैमूर पहाड़ी के गुफा में हजारों वर्ष पुराना मंडुवना देवी का यह ऐतिहासिक मंदिर है. इसकी खास बात यह है कि यहां एक फीट से भी पतले रास्ते से होकर लोग मंदिर तक पहुंचते हैं. ऐसी मान्यता है कि देवी मां गुफा में बसने के बाद स्थानीय लोगों को सपने में आकर पूजा करने का आदेश दी थीं.
देवी ने सपने में दर्शन दिया
स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्होंने देवी की महिमा अपने पूर्वजों से सुनी है. जब उनके पूर्वज खेत में काम कर रहे थे तो अचानक उन्हें एक देवी गुफा में जाती हुई नजर आई, लेकिन जब लोगों ने गुफा में जाकर देखा तो वहां कोई नहीं था. उसी रात गांव के कुछ लोगों को देवी ने सपने में दर्शन दिया. इसके बाद ग्रामीणों ने यहां देवी की पूजा अर्चना शुरू कर दी.