बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Murder In Rohtas: दिनदहाड़े किशोर की कैंची घोंप कर हत्या, पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार - Teenager stabbed to death

रोहतास में अपराधियों ने एक किशोर की कैंची घोंपकर हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और त्वरित कार्रवाई करते हुए गांव के ही एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस आगे की जांच में जुट गई है. पूरा मामला अकोढ़ी गोला थाना क्षेत्र का है.

अकोढ़ी गोला थाना रोहतास
अकोढ़ी गोला थाना रोहतास

By

Published : Apr 13, 2023, 8:31 PM IST

रोहतास:बिहार के रोहतास में दिनदहाड़े एक 14 वर्षीय किशोर की घर के सामने ही अज्ञात बदमाशों ने कैंची घोंपकर निर्मम हत्या (Teenager stabbed to death) कर दी. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. वारदात को अंजाम देने के बाद अज्ञात बदमाश मौके से फरार हो गए. इधर घटना की जानकारी जैसे ही ग्रामीणों को मिली, ग्रामीण इकट्ठा हो गए और पुलिस को सूचना दी. हत्या की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर तफ्तीश शुरू कर दी है. घटना अकोढ़ी गोला थाना क्षेत्र के मधु रामपुर गांव की है.

ये भी पढ़ें- Crime In Sitamarhi: जमीन विवाद में युवक की चाकू गोदकर हत्या, खेत से मिला शव

कैंची घोंपकर किशोर की हत्या: घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक चिंटू कुमार यादव अकोढ़ी गोला थाना क्षेत्र के मधुरामपुर का रहने वाला था. वह अपने घर के सामने खड़ा था, तभी कुछ लोगों के साथ किसी बात को लेकर बहस शुरू हो गई. जिसके बाद यह लोग उस समय तो चले गए. लेकिन वापस तीन से चार की संख्या में गांव में पहुंचे और दरवाजे पर खड़े 14 वर्षीय किशोर की गला में कैंची घोंप कर निर्मम हत्या कर दी. बताया जाता है कि गांव के ही कुछ लोगों से विवाद था. उसी विवाद में वारदात को अंजाम दिया गया है.

पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार: पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी झुना सिंह को त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है. घटना के बाद गांव में तनाव है. वहीं घटना के बाद मृतक के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम स्थित सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. मृतक के परिजनों ने बताया कि चिंटू घर के सामने खड़ा था, तभी तीन चार की संख्या में लोग आए और गाली गलौज करने लगे. इसी बीच कैंची निकालकर उसके गर्दन में घोंप दिया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details