बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास में किशोर की चाकू से गोदकर हत्या - Teenager Stabbed to Death in Rohtas

रोहतास में हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है. एक 16 वर्षीय किशोर की हत्याकर शव फेंक दिया. किशोर की चाकू से गोदकर हत्या (Teenager Stabbed to Death in Rohtas) की गई है. पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया

रोहतास में युवक की चाकू से गोदकर हत्या
रोहतास में युवक की चाकू से गोदकर हत्या

By

Published : Oct 2, 2022, 10:24 AM IST

Updated : Oct 2, 2022, 10:50 AM IST

रोहतास: बिहार के रोहतास में एक किशोर की चाकू से गोदकर हत्या कर (Teenager Murdered in Rohtas) दी गई और शव को फेंक दिया गया. हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है. हत्या की सूचना मिलते पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मारे गए लड़के की उम्र 16 साल बताई जा रही है. घटना बड्डी सहायक थाना क्षेत्र के बिऊरा गांव की है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ेंःफोन पर पिता से बात कर रहे पॉलिटेक्निक छात्र की 17 बार चाकू से गोदकर हत्या

रोहतास में युवक की चाकू से गोदकर हत्या

चाकू गोदकर की किशोर की हत्याः जिले के विऊरा गांव में 16 वर्षीय किशोर का शव बरामद हुआ है. परिजनों ने चाकू गोदकर हत्या का आरोप लगाया है. मृतक शिवसागर थाना क्षेत्र के किरहिंडी गांव का रहने वाला था. मृतक का नाम प्रिंस और उसके पिता का नाम वकील सिंह है. परिजन का कहना है कि उन लोगों की किसी से कोई दुश्मनी नहीं है. फिर भी किस परिस्थिति में उसके प्रिंस की हत्या कर शव को फेंका गया? यह जांच के बाद ही पता चलेगा.

पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद परिजन को शव सौंपाः मृतक के परिजन ने बताया कि प्रिंस बिऊरा गांव जा रहा था. उसी दौरान अपराधियों ने चाकू मारकर प्रिंस की जान ले ली. पुलिस ने जांच की कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस ने शव को सासाराम के सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस मृतक के परिजनों से जानकारी इकट्ठा कर जांच में जुट गई है.

"प्रिंस बिऊरा गांव जा रहा था. उसी दौरान कुछ अपराधियों ने प्रिंस पर जानलेवा हमला कर दिया. उसे चाकू से गोद-गोदकर मार दिया. घटना बड्डी थाना क्षेत्र की है"- कुश कुमार, मृतक का परिजन

ये भी पढ़ेंः रोहतास में हत्या: खेत की रखवाली करने गया था किसान, सुबह मिली लाश

Last Updated : Oct 2, 2022, 10:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details