रोहतास: बिहार के रोहतास में दो दोस्त की डूबने की खबर आ रही है. घटना इंद्रपूरी मोहल्ले की है. बताया जा रहा है कि दो दोस्त ट्यूशन पढ़कर आ रहे थे. तभी शौच करने के लिए नहर के किनारे गए. इसी दौरान पैर फिसलने से दोनों नहर में डूबने लगे. दोनों के शोर मचाने पर एक को लोगों ने किसी तरह बचा लिया गया, लेकिन दूसरा यूवक डूब गया. डूबे युवक की तालाश गोतोखोरों की मदद से की जा रही है.
Rohtas News: नहर में डूबने से किशोर लापता, परिजनों ने किया सड़क जाम - ईटीवी भारत न्यूज ट
रोहतास में दो युवक डूब गये. एक युवक को स्थानीय लोगों ने बचा लिया, लेकिन दूसरा युवक डूब गया. घटना इंद्रपुरी की है. हालांकि डूबे युवक का शव नहीं मिला है. उसकी तालाश की जा रही है. डूबने की घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क पर आगजनी करते हुए दो घंटे सड़क जाम कर दिया. पुलिस मौके पर पहुंचकर जाम का हटवाया. पढ़ें पूरी खबर..
Published : Sep 24, 2023, 10:57 PM IST
ये भी पढ़ें:रोहतास: धर्मावती नदी में नहाने गए तीन लड़के डूबे, एक की मौत
रोहतास में डूबने से युवक लापता: बताया जाता है कि लोगों अधिकारियों से नहर के पानी को बंद करने की मांग की, लेकिन नहर का पानी जब बंद नहीं हुआ तो लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. लोग काफी संख्या में एनएच पर पहुंचे और आगजनी कर सड़क को घंटों जाम कर दिया. जिस कारण डेहरी- रोहतास सड़क मार्ग कई घंटों जाम रहा. वहीं घटना की सूचना पाकर इंद्रपुरी थाने की पुलिस तथा डेहरी सर्किल इंस्पेक्टर सुबोध कुमार मौके पर पहुंचे. लोगों को समझाने लगे लेकिन स्थानीय लोग अंचलाधिकारी को बुलाने की मांग पर अड़े रहे. वहीं सीओ अनामिका कुमारी मौके पर पहुंची और लोगों को समझाया बुझाकर शांत कराया.
शव को ढूंढने में जुटे गोताखोर: स्थानीय लोगों ने बताया कि भलुआड़ी गांव के रहने वाले रामदयाल साह के 16 वर्षीय पुत्र अजीत को गोताखोरों की मदद से शव की तालाश की जा रही है. डेहरी सीओ अनामिका कुमारी ने बताया कि जरूरत पड़ने पर एसडीआरएफ टीम की मदद ली जाएगी. फिलहाल डूबे किशोर के शव की तलाश की जा रही है. शव मिलने के उपरांत परिजनों को नियम संगत मुआवजे की राशि दिलाई जाएगी.
"स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव की तलाश की जा रही है. जरूरत पड़ने पर एसडीआरएफ टीम की मदद ली जाएगी. फिलहाल डूबे किशोर के शव की तलाश की जा रही है. शव मिलने के उपरांत परिजनों को नियम संगत मुआवजे की राशि दिलाई जाएगी."- अनामिका कुमारी, सीओ डेहरी