बिहार

bihar

रोहतास: इस स्कूल में निकल रहें हैं कोबरा, दहशत में हैं छात्र और शिक्षक

By

Published : Jan 26, 2020, 7:34 PM IST

स्कूल के प्रधानाध्यापिका मानती कुमारी ने बताया कि सांपों के निकलने से बच्चों का स्कूल आना कम हो गया है. साथ ही स्कूल के कर्मियों को भी अब डर लग रहा है.

रोहतास
रोहतास

रोहतास: जिले का एक स्कूल सुर्खियों में बना हुआ है. इस स्कूल में एक सप्ताह में अब तक आधा दर्जन से अधिक विषैला कोबरा निकल चुका है. इससे यहां पढ़ने वाले छात्र और कर्मी सभी में दहशत है.

मामला जिले के दिनारा इलाका स्थित प्राथमिक विद्यालय गंगाढी का है. बताया जा रहा है कि ये स्कूल कई दशक पुराना है. इस स्कूल की दीवारें काफी जर्जर हो चुकी हैं. इन्हीं दीवारों से पिछले एक सप्ताह से अब तक आधा दर्जन से अधिक विषैले सांप निकल चुके हैं. स्कूल के शिक्षक अबतक यहां 5 सांपों को मार चुके हैं. इसके बाद भी दीवारों के अंदर कई सांप छुपे हुए हैं.

प्रधानाध्यापिका मानती कुमारी का बयान

ये भी पढ़ें: लखीसरायः शहीद स्मारक के निर्माण में अधिकारी कर रहे देरी

दहशत में हैं शिक्षक
स्कूल के प्रधानाध्यापिका मानती कुमारी ने बताया कि सांपों के निकलने से बच्चों का स्कूल आना कम हो गया है. साथ ही स्कूल के कर्मियों को भी अब डर लग रहा है. इस संबंध में विभाग के वरीय अधिकारी को इसकी सूचना दी गई है. सांपों का निकलना, इस पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details