शिक्षिका का डांस करते वीडियो रोहतास :बिहार के रोहतास में शिक्षिका का डांस करते वीडियो वायरल हो रहा है. दरअसल, डिहरी प्रखंड के भेड़िया सुअरा मध्य विद्यालय की एक शिक्षिका नंदनी कुमारी को विद्यालय के प्रति बच्चों की रुचि बढ़ाने के लिए नई तरकीब सूझी. शिक्षिका नंदिनी कुमारी विद्यालय के मध्यान्तरण में बच्चों को एकत्र कर खुद नृत्य करती हैं तथा संगीत पर बच्चे भी झूमने लगते हैं. नंदनी के इस प्रयास से विद्यालय आने वाले बच्चों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इसी डांस का वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें :Jamui News: स्कूली बच्चों के विदाई समारोह में शिक्षिका ने गाया गाना, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडिया
रोहतास की नंदिनी मैम की क्लास में खेल-खेल में पढ़ाई : बता दें कि पहले भी नंदिनी के पठन-पाठन के तरीकों की तारीफ होती रही है. अब विद्यालय में फिल्मी गानों पर शिक्षिका बच्चों के साथ डांस करती है तो पूरा विद्यालय झूम उठता है. नाच गान के बीच बच्चे पठन-पाठन भी करते हैं. इससे विद्यालय के प्रति उनकी रुचि बढ़ती है. इससे बच्चों के ड्रॉपआउट की संख्या में काफी गिरावट आई है.
डांस और गीत के जरिए बच्चों की हो रही है पढ़ाई :उन्होंने आगे बताया कि, बहुत से बच्चे मध्याह्न के बाद घर चले जाते थे. उन्हें विद्यालय में उन्हें मन नहीं लगता था. ऐसे बच्चे भी अब इस तरह की गतिविधियों के कारण विद्यालय में ज्यादा देर तक रुकते हैं. वहीं नंदनी के इस प्रयास में अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं भी सहयोग करती हैं.
बच्चों को भा रहा है नया अंदाज :नंदनी बताती हैं कि विद्यालय के प्रति बच्चों में रुचि पैदा करने के उद्देश्य से वह इस तरह की एक्टिविटी करती रही हैं. खासकर बरसात का मौसम है, ऐसे में जब मौसम सुहाना हो जाता है तो बच्चों को कक्षा से बाहर ले जाकर उनके साथ अगर शिक्षक शिक्षिकाएं थोड़ी मस्ती भरा माहौल बनाए, तो विद्यालय के प्रति उनकी रुचि बढ़ेगी तथा ज्यादा से ज्यादा समय तक बच्चे विद्यालय में रहना चाहेंगे. नन्दनी के प्रयास से डिहरी के भेड़िया सुअरा मध्य विद्यालय में भी इसका अनुकूल प्रभाव देखने को मिल रहा है.
"विद्यालय के प्रति बच्चों में रुचि पैदा करने के उद्देश्य से वह इस तरह की एक्टिविटी करती रही हैं. खासकर बरसात का मौसम है, ऐसे में जब मौसम सुहाना हो जाता है तो बच्चों को कक्षा से बाहर ले जाकर उनके साथ अगर शिक्षक शिक्षिकाएं थोड़ी मस्ती भरा माहौल बनाए, तो विद्यालय के प्रति उनकी रुचि बढ़ेगी"- नंदनी कुमारी, शिक्षिका, मध्य विद्यालय भेड़िया सुअरा, डेहरी