बिहार

bihar

ETV Bharat / state

फेसबुक पर भड़काऊ पोस्ट करना सरकारी शिक्षक को पड़ा महंगा, पुलिस ने भेजा जेल

रोहतास में फेसबुक पर धार्मिक भावना भड़काने के आरोप में एक सरकारी शिक्षक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

rohtas
rohtas

By

Published : Apr 16, 2020, 5:54 PM IST

रोहतास: जिले के काराकाट बीआरसी में पदस्थापित शिक्षक सह बीआरपी सुशील कुमार को धार्मिक भावना भड़काने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. वहीं, जिला शिक्षा पदाधिकारी ने आरोपी शिक्षक को निलंबित कर दिया है. जानकारी के मुताबिक मिडिल स्कूल के शिक्षक सह बीआरपी सुनील कुमार गुप्ता को नासरीगंज के इटिम्हां गांव स्थित उसके ससुराल से गिरफ्तार किया गया है.

धार्मिक भावना भड़काने का आरोप
धार्मिक भावना भड़काने के आरोपी बीआरपी को बिक्रमगंज एसडीपीओ‌ राजकुमार के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. शिक्षक बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के बस्तर का निवासी बताया जाता है और फिलहाल नासरीगंज शहर में ही परिवार के साथ रहता है.

बीआरपी पर आरोप है कि उसने सोशल मीडिया (फेसबुक) के अपने टाइमलाइन पर ऐसी पोस्ट डाली है जो भड़काऊ, आपत्तिजनक और एक धर्म विशेष की भावनाओं को आहत करने वाली है. लिहाजा मामला जैसे ही पुलिस ‌के संज्ञान में आया आरोपी बीआरपी के खिलाफ स्थानीय थाने में एफआईआर दर्ज कर तत्काल कार्रवाई की गयी.

शिक्षा विभाग ने दिया निलंबन का आदेश
एसडीपीओ‌ ने बताया कि धार्मिक उन्माद से जुड़े मामलों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस का अनुपालन करते हुए बीआरपी के खिलाफ अविलंब कार्रवाई की गई है. साथ ही उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति माहौल बिगाड़ने की कोशिश करेगा तो‌ उसका यही‌ अंजाम होगा. लिहाजा शिक्षा विभाग ने भी आरोपी शिक्षक सह बीआरपी पर कार्रवाई करते हुए निलंबन का आदेश जारी कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details