बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: तारकिशोर प्रसाद ने कृषि सम्मेलन में की शिरकत, केंद्र सरकार की गिनायी उपलब्धियां - रोहतास में उपमुख्यमंत्री

रोहतास में जिला के बिक्रमगंज में भाजपा के द्वारा आयोजित कृषि सम्मेलन कार्यक्रम में बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद पहुंचे. इस दौरान उन्होंने नए कृषि कानून को लेकर केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाईं.

agriculture conference in rohtas
agriculture conference in rohtas

By

Published : Dec 25, 2020, 7:11 PM IST

रोहतास:केंद्र सरकार के द्वारा नए कृषि कानून को लागू किया गया है. जिसके बाद दिल्ली की सड़कों पर इस कानून के विरोध में किसान पिछले कई दिनों से लगातार आंदोलन कर रहे हैं. जिसे लेकर बिहार के उपमुख्यमंत्री तरकिशोर प्रसाद ने कहा कि कुछ तथाकथित किसानों के द्वारा ही इस कानून का विरोध किया जा रहा है.

कृषि सम्मेलन कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री
रोहतास में बीजेपी ने कृषि सम्मेलन का आयोजन किया जिसमें डिप्टी सीएम ने शिरकत की. इस दौरान तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि अगर इस तरह से कानून का विरोध सड़क पर उतरकर शुरू किया जाने लगा तो आने वाले समय में कोई भी कानून देश में नहीं बन पाएगा.

देखें रिपोर्ट

'अभी किसानों की बात.. बाद में अपराध'
बहरहाल उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद से जब बिहार में बढ़ते क्राइम को लेकर पत्रकारों ने सवाल किया तो उपमुख्यमंत्री भड़क गए और कहा कि फिलहाल जिस कार्यक्रम में वह शामिल होने पहुंचे हैं. उससे संबंधित ही सवाल किया जाए. बीजेपी के तमाम बड़े नेता नए कृषि कानून के बारे में लोगों तक जानकारी पहुंचा रहे हैं. इससे पहले सासाराम में भी बीजेपी के नेताओं के द्वारा किसान महासम्मेलन का आयोजन किया गया था. जिसमें बिहार सरकार के कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह शामिल हुए थे. जिन्होंने नए कृषि कानून को लेकर केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details