रोहतासः बिहार के रोहतास में अपराधियों ने मिठाई दुकानदार को गोली मार दी (Sweet Shopkeeper Shot in Rohtas). घटना जिले के नोखा इलाके की है. गोली घायल व्यक्ति के कमर के समीप लगी है. वहीं घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई. आनन-फानन में घायल मिठाई दुकानदार मुरारी साह को इलाज के लिए सासाराम के सदर अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के लिए एडमिट कराया गया है.
यह भी पढ़ें- मोतिहारी में स्कूल जाते समय शिक्षक को अपराधियों ने मारी गोली
दिनदहाड़े गोली मारीः घटना के बारे में बताया गया कि गांव का ही मुन्ना नाम का एक युवक मिठाई खाने के बाद पैसे नहीं दे रहा था. जब दुकानदार मुरारी साह पैसे मांगने लगा, तो नाराज हो गया और हंगामा करने लगा. इसी बीच आक्रोशित होकर उसने मुरारी साह को गोली मार दी. जिसके बाद भगदड़ मच गई.