रोहतास: सूर्यपुरा प्रखंड मुख्यालय स्थित बड़ा तालाब के पास स्वामी विवेकानंद की 158वीं जयंती को ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ के रूप में मनाई गयी. इस अवसर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनको याद किया गया. वक्ताओें ने स्वामी विवेकानंद के बताये रास्ते पर चलने का आह्वान किया.
रोहतास: युवा दिवस के रूप में मनाई गई स्वामी विवेकानंद की जयंती - रोहतास की ताजा खबर
रोहतास में स्वामी विवेकानंद 158वीं की जयंती युवा दिवस के रूप में मनाई गई. इस अवसर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनको याद किया गया.
स्वामी विवेकानंद की जयंती
जयंती समारोह को संबोधित करते हुए समाजसेवी विजय सिंह ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने शिकागो धर्म सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व कर के देश का गौरव बढ़ाया. उन्होंने कहा कि आज जरूरत है कि युवा पीढ़ी उनके बताये गए मार्ग पर चले. साथ ही उन्होंने अपने संदेश में कहा कि स्वामी विवेकानंद युवाओं के प्रेरणास्रोत थे. वह दुनिया में महान विभूति थे, जिन्होंने छोटी सी उम्र में ही देश और विदेशों में नाम कमाया.
युवाओं से की अपील
वहीं, युवा नेता रिक्की राय ने अपने संबोधन में युवाओं से अपील की केवल जयंती मनाने तक ही हम विवेकानंद जी को सीमित ना रखे, इनके बताए रास्तों पर चलें और विचारों को आत्मसात करें. उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद आज के आधुनिक युग में भी युवाओं के आदर्श हैं.