बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: NDA उम्मीदवार के पक्ष में रोड शो करने पहुंचे सुशील मोदी, उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां - वोट करने की अपील

जिले के डेहरी विधानसभा में एनडीए प्रत्याशी सत्येंद्र सिंह यादव के पक्ष में शुक्रवार को सूबे के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी रोड शो करने पहुंचे.

rohtas
रोहतास

By

Published : Oct 16, 2020, 8:44 PM IST

रोहतास:डेहरी विधानसभा में एनडीए प्रत्याशी सत्येंद्र सिंह यादव के पक्ष में शुक्रवार को सूबे के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी रोड शो करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जनता से सत्येंद्र सिंह यादव के पक्ष में वोट करने की अपील की.

अकोरही गोला प्रखंड के प्रेम नगर उच्च विद्यालय के प्रांगण से हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद रोड शो की शुरुआत की गई. इस दौरान उप मुख्यमंत्री के साथ बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सम्राट चौधरी और भाजपा प्रत्याशी सत्यनारायण सिंह यादव भी मौजूद थे. रोड शो के दौरान सभी चौक चौराहों पर एनडीए कार्यकर्ताओं ने उप-मुख्यमंत्री को फूल माला और पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया. वहीं अधिकांश कार्यकर्ता कोविड-19 के तहत बगैर मास्क के थे. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं कर रहे थे.

एनडीए कार्यकाल में हुआ चौमुखी विकास
रोड शो के दौरान शहर का भ्रमण करते हुए उप-मुख्यमंत्री ने विधानसभा क्षेत्र वासियों से कहा कि 15 साल एनडीए गठबंधन के कार्यकाल में चौमुखी विकास हुआ है. उन्होंने कहा कि किसान, मजदूर ,व्यवसाई सभी के लिए राज्य सरकार कृत संकल्पित होकर काम कर रही है. इसलिए एनडीए प्रत्याशी सत्यनारायण सिंह यादव को जरुर वोट दें. ताकि राज्य में एक बार फिर एनडीए की सरकार बन सके और बिहार के विकास की गति निरंतर बनी रहे. रोड शो के दौरान भाजपा के प्रदेश मंत्री अजय यादव, विजय कुमार, प्यारेलाल ओझा, निर्दोष पांडेय, बबलू कश्यप, प्रकाश गोस्वामी सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details