बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Rohtas Crime : GNM मैडम के खाते में 11 करोड़! 64 लोगों को रेलवे का फर्जी नियुक्ति पत्र देकर ठगा.. ऐसे हुआ खुलासा

रोहतास के सूर्यपुरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात GNM के अकाउंट में 11 करोड़ रुपए मिले. इस रकम का खुलासा हुआ तो पता चला कि मैडम रेलवे में बहाली की फर्जी नियुक्ति पत्र देकर लोगों को झांसे में लेकर ठगा करतीं थीं. फिलहाल मास्टरमाइंड पिंकी को पश्चिम बंगाल की पुलिस गिरफ्तार करके अपने साथ ले गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 26, 2023, 12:26 PM IST

रोहतास : बिहार के रोहतास में रेलवे में बहाली की फर्जी नियुक्ति पत्र देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पूरे मामले की मास्टरमाइंड पिंकी नाम की एक युवती है, जो जीएनएम के पद पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सूर्यपुरा में पोस्टेड है. उसे फर्जीवाड़े के आरोप में बंगाल पुलिस ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया है. बंगाल पुलिस उसे गिरफ्तार कर अपने साथ बंगाल लेकर चली गई है.

ये भी पढ़ें-Cyber Criminals ने गुजरात के व्यवसायी से 10 लाख उड़ाए, सावधान इंडिया देख कर बनाया मास्टर प्लान


GNM की जालसाजी में फंसे 64 बेरोजगार युवक: दरअसल, बंगाल से आई पुलिस ने साइबर स्कैम के आरोपी एक युवती को सूर्यपुरा पुलिस की मदद से बलिहार से गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक बलिहार गांव की एक युवती के विरुद्ध कोलकाता के बालीगंज थाने में कांड दर्ज है. जिसमें नौकरी लगाने के नाम पर पैसा उगाही करने व साइबर स्कैम का आरोप है.

रेलवे का देती थी फर्जी नियुक्ति पत्र : बताया जाता है कि पुलिस के हत्थे चढ़ी इस शातिर युवती ने अब तक कुल 64 युवाओं को रेलवे में नौकरी के लिए फर्जी तरीके से नियुक्ति पत्र दिया है. जिसे लेकर पुलिस लम्बे समय से उक्त युवती की तलाश कर रही थी. पूरे मामले का खुलासा तब हुआ, जब कुछ युवा नियुक्ति पत्र लेकर डीआरएम कार्यालय सियालदह में नियुक्ति के लिए गए थे. नियुक्ति पत्र का सत्यापन किया गया तो नियुक्ति पैनल से बिल्कुल अलग मिला. युवकों से जब पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि वह सभी एक युवती से फोन के माध्यम से संपर्क में हैं. उक्त युवती के द्वारा ही रेलवे में बहाली का नियुक्ति पत्र दिया गया है.

अकाउंट में मिले 11 करोड रुपए फ्रीज: पूरे मामले को लेकर जब पुलिस ने अपना जाल बिछाया तो युवती की पहचान पिंकी कुमारी उम्र 24 वर्ष, पिता बसंत सिंह यादव, बलिहार थाना सूर्यपुरा के रूप में हुई. हालांकि मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने युवती के विभिन्न बैंक खाते में मिले 11 करोड़ को फ्रीज करा दिया है. आरोपी युवती पीएचसी सूर्यपुरा में जी एन एम के पद पर कार्यरत है. फिलहाल बंगाल से आई पुलिस टीम ने युवती को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई.

''लगभग ग्यारह करोड़ से अधिक रुपये का गबन का मामला है. जिससे एक बड़े गैंग का हाथ होने की संभावना है. मामले में गहनता से पूछताछ के बाद ही कुछ स्पष्ट हो सकेगा.''-शांतनु पाल SI, बालीगंज थाना, पश्चिम बंगाल


''पश्चिम बंगाल के सियालदह स्थित बालीगंज जीआरपी में धोखाधड़ी का मामला ऐसी स्वास्थ्य केंद्र सूर्यपुरा में जीएनएम के पद पर कार्यरत पिंकी कुमारी के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया था. मामले में आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार किया गया है. जिसे बंगाल पुलिस अपने साथ ले गई.''-प्रिया कुमारी, थानाध्यक्ष, सूर्यपुरा

ABOUT THE AUTHOR

...view details