बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार चुनाव 2020 परिणाम: मतगणना से पहले बढ़ी उम्मीदवारों की धड़कनें, स्ट्रांग रूम में कड़ी निगरानी

सासाराम में मतगणना को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. स्ट्रांग रूम के बाहर पुलिस के जवान पूरी तरह से मुस्तैद हैं ताकि ईवीएम से कोई छेड़छाड़ न हो सके.

रोहतास
रोहतास

By

Published : Nov 9, 2020, 6:55 PM IST

रोहतास:जिले की सात विधानसभा सीटों पर हुए मतदान के बाद अब मतगणना की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. मतगणना में महज चंद घंटे ही बाकी रह गए हैं. ऐसे में मतगणना केंद्र पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. पुलिस जवान पूरी तरह से अलर्ट पर हैं. 116 उम्मीदवारों के किस्मत का फैसला मंगलवार हो आएगा.

वहीं सासाराम के बाजार समिति में स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा के बीच ईवीएम को रखा गया है. इस सुरक्षा में तीन लेयर लगाए गए हैं. बाजार समिति में वह तमाम तरह के इंतजाम किए गए हैं ताकि यहां आने वाले कर्मियों और प्रत्याशियों के एजेंटों को किसी तरह की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े.

की गई है खास तैयारी
स्ट्रांग रूम में जाने से पहले सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरा और बैरिकेडिंग लगाया गया है. वहीं अंदर जाने के लिए एक रास्ता मतगणना कर्मियों के लिए तो दूसरी तरफ से अंदर जाने के उम्मीदवारों के एजेंटों के लिए बनाया गया है. मतगणना केंद्र पर मीडिया कर्मियों के लिए भी अलग से पंडाल लगाया गया है. जहां प्रशासन के द्वारा वोटिंग से संबंधित पल-पल की जानकारी दी जाएगी.

सुबह 8 बजे से शुरू होगी मतगणना
बता दें कि मतगणना 8 बजे से शुरू की जाएगी. शुरुआती दौर में पोस्टल बैलट पेपर की गिनती होगी. उसके बाद ईवीएम मशीन खोली जाएगी. सूत्रों की माने तो सासाराम विधानसभा का सबसे पहले ईवीएम खोला जाएगा क्योंकि यहां पर सबसे कम मतदान का प्रतिशत रहा था. जबकि सबसे ज्यादा करगहर विधानसभा का मतदान प्रतिशत रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details