बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Surprise Inspection Of Rohtas DM: सदर अस्पताल में औचक निरीक्षण के दौरान DM को मिली गड़बड़ी, कहा- करेंगे सख्त कार्रवाई - रोहतास के सदर अस्पताल में डीएम नवीन कुमार

रोहतास के सदर अस्पताल में डीएम नवीन कुमार (Rohtas DM Naveen Kumar) ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान महिला वार्ड की व्यवस्था देखकर डीएम ने स्वास्थ्य कर्मियों को फटकार लगाई. आगे पढे़ं पूरी खबर...

रोहतास सदर अस्पताल में डीएम का औचक निरीक्षण
रोहतास सदर अस्पताल में डीएम का औचक निरीक्षण

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 31, 2023, 12:09 PM IST

रोहतास सदर अस्पताल में डीएम का औचक निरीक्षण

रोहतास:बिहार के रोहतास में डीएम नवीन कुमार ने सासाराम के सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. अस्पताल की कुव्यवस्था देखकर वो दंग रह गए. इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जम कर फटकार लगाई. वहीं डीएम के औचक निरीक्षण से अस्पताल में हड़कंप मचा रहा. दअसल डीएम के पद पर सासाराम में पदस्थापना के बाद पहली बार जिलाधिकारी सदर अस्पताल पहुंचे थे.

ऑपरेशन थिएटर की जर्जर हालत पर भड़के डीएम:वहां उन्होंने पाया कि डॉक्टर की जगह नर्स मरीज को दवा लिखती है. इतना ही नहीं एक मरीज ने शिकायत किया कि आंख के डॉक्टर ने उन्हें अपने क्लीनिक में आने के लिए विजिटिंग कार्ड दिया है. कहा है कि मेरे निजी क्लीनिक में आए. जहां मात्र 200 रुपये शुल्क में यहां से बेहतर इलाज होगा. यह सब देखकर जिलाधिकारी भी सोच में पड़ गए इसके बावजूद उन्होंने विभिन्न वार्ड का निरीक्षण किया. ऑपरेशन थिएटर की जर्जर हालत पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की तो एक वार्ड में गंदगी देखकर वो भड़क गए.

अतिक्रमण करने वाले पर मुकदमा: वहीं महिला वार्ड की व्यवस्था पर स्वास्थ्य कर्मियों को फटकार लगाई गई. साथ ही अस्पताल के ड्रेनेज सिस्टम में गड़बड़ी को लेकर भी कई निर्देश दिए गए. अस्पताल की जमीन को अतिक्रमण किए जाने पर डीएम ने अतिक्रमण करने वाले पर मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए है. डीएम ने कहा कि निरीक्षण के दौरान यह पाया गया है कि सदर अस्पताल में जो आम जनों को सेवाएं मिलनी चाहिए वह सही तरीके से नहीं मिल रही है इसमें गड़बड़ी पाई गई है.

"गड़बड़ी मिलने के बाद संबंधित विभाग के लोगों को फटकार लगाई गई है. लापरवाही भी सामने आई, है देर रात तक अभी निरीक्षण किया जाएगा दोषियों पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी. ऐसी लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी."-नवीन कुमार, डीएम, रोहतास

पढ़ें-Sharadiya Navratri 2023 : रोहतास में 10 हजार लोगों पर निरोधात्मक कार्रवाई, DM-SP बोले- 'जिले में व्यवस्था चाक-चौबंद'

ABOUT THE AUTHOR

...view details