रोहतास:बिहार के रोहतास में डीएम नवीन कुमार ने सासाराम के सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. अस्पताल की कुव्यवस्था देखकर वो दंग रह गए. इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जम कर फटकार लगाई. वहीं डीएम के औचक निरीक्षण से अस्पताल में हड़कंप मचा रहा. दअसल डीएम के पद पर सासाराम में पदस्थापना के बाद पहली बार जिलाधिकारी सदर अस्पताल पहुंचे थे.
ऑपरेशन थिएटर की जर्जर हालत पर भड़के डीएम:वहां उन्होंने पाया कि डॉक्टर की जगह नर्स मरीज को दवा लिखती है. इतना ही नहीं एक मरीज ने शिकायत किया कि आंख के डॉक्टर ने उन्हें अपने क्लीनिक में आने के लिए विजिटिंग कार्ड दिया है. कहा है कि मेरे निजी क्लीनिक में आए. जहां मात्र 200 रुपये शुल्क में यहां से बेहतर इलाज होगा. यह सब देखकर जिलाधिकारी भी सोच में पड़ गए इसके बावजूद उन्होंने विभिन्न वार्ड का निरीक्षण किया. ऑपरेशन थिएटर की जर्जर हालत पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की तो एक वार्ड में गंदगी देखकर वो भड़क गए.