रोहतास:देश के सबसे व्यस्तम रेल खंड दीनदयाल उपाध्याय-सासाराम-डेहरी पर जल्द ही तेजस और वंदे मातरम जैसी हाई स्पीड ट्रेनें चलेंगी. इसके लिए शनिवार को इस रूट पर 24 एलएचबी कोच वाली एक स्पेशल ट्रेन को 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलाकर एक सफल ट्रायल किया गया.
दीनदयाल उपाध्याय-डेहरी रेल खंड पर किया गया सफल ट्रायल, जल्द चलायी जाएंगी हाई स्पीड ट्रेनें - indian railway
दीनदयाल उपाध्याय-सासाराम-डेहरी रेल खंड पर हाई स्पीड ट्रेनों का सफल ट्रायल किया गया. रेल उप प्रबंधक एसके वर्मा ने खुद इसका नेतृत्व किया.
![दीनदयाल उपाध्याय-डेहरी रेल खंड पर किया गया सफल ट्रायल, जल्द चलायी जाएंगी हाई स्पीड ट्रेनें railway section](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6083953-580-6083953-1581770172348.jpg)
महज 75 मिनट पहुंच गई ट्रेन
डेहरी स्टेशन के प्रबंधक राजीव कमल ने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से सोननगर के बीच 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से एक विशेष ट्रेन का सफलतापूर्वक स्पीड ट्रायल किया गया. ये विशेष ट्रेन डीडीयू से चलकर मात्र 75 मिनट में सोननगर पहुंच गई. जबकि अन्य ट्रेनें 110 मिनट लेती हैं.
रेल उप प्रबंधक के नेतृत्व में हुआ सफल ट्रायल
इस ट्रेन का नेतृत्व खुद मंडल के रेल उप प्रबंधक एसके वर्मा कर रहे थे. डीडीयू से लेकर सोननगर तक कई अधिकारियों को विशेष रूप से इस ट्रेन की निगरानी करने के लिए निर्देशित किया गया था. इसके लिए संकेत, परिचालन, इंजीनियरिंग और कर्षण विभाग को खास तौर पर अलर्ट रहने को कहा गया था. डीडीयू जंक्शन से सुबह 7 बजकर 40 मिनट पर खुलने के बाद रेल प्रबंधक पंकज सक्सेना खुद इसकी जानकारी ले रहे थे.