रोहतासःबिहार के बाहर फंसे छात्र-छात्राओं के लौटने का सिलसिला जारी है. लेकिन लॉक डाउन के दौरान इन छात्रों को गंभीर समस्या से गुजरना पड़ रहा है. सबसे अधिक परेशानी तब हुई जब रोहतास के छात्रों को किसी तरह से घर लाया गया. कोटा से लेकर घर पहुंचने तक इन छात्रों को कई विषम परिस्थितियों से गुजरना पड़ा.
छात्र-छात्राओं के लौटने का सिलसिला जारी
दरअसल तस्वीरों में दिखने वाले यह वही छात्र हैं, जो पिछले डेढ़ महीना से अधिक समय तक कोटा में फंसे हुए थे. लाखों सपने लेकर गए इन छात्र-छात्राओं को जब कोरोना बंदी में घर लौटना पड़ा, तो इन्हें गंभीर समस्याओं से गुजरना पड़ा. राजस्थान के कोटा प्रशासन ने तो छात्र-छात्राओं को बिहार आने वाली ट्रेनों पर बिठाकर यहां भेज दिया. लेकिन ट्रेन से उतरने के बाद घर पहुंचने तक काफी परेशानी हुई.