रोहतास: हैदराबाद में महिला के साथ हुई हैवानियत के विरोध में छात्र-छात्राएं सड़क पर उतरे. देश में बढ़े महिला अत्याचार की घटनाओं से मर्माहत गुरुवार को छात्र-छात्राओं ने जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग-2C पर आक्रोश मार्च निकाला. हाथों में तख्तियां लिए छात्राओं ने हैदराबाद की बेटी के साथ हैवानियत करने वाले अपराधियों को फांसी की सजा देने की मांग की.
रोहतास: दुष्कर्म के विरोध में सड़क पर उतरीं छात्राएं, कड़ी से कड़ी सजा की मांग
इंद्रपुरी में निजी स्कूल की छात्राओं ने तख्ती लेकर दुष्कर्म की घटना के खिलाफ विरोध जताया. मौके पर छात्राओं ने कहा कि ऐसे मामलों में कार्रवाई में देर होने के कारण ही अपराधियों का मनोबल बढ़ रहा है. इस दौरान छात्राओं ने महिलाओं की सुरक्षा पर भी सवाल उठाए.
महिला सुरक्षा पर उठाए सवाल
जिले के इंद्रपुरी में निजी स्कूल की छात्राओं ने तख्ती लेकर दुष्कर्म की घटना के खिलाफ विरोध जताया. मौके पर छात्राओं ने कहा कि ऐसे मामलों में कार्रवाई में देर होने के कारण ही अपराधियों का मनोबल बढ़ रहा है. इस दौरान छात्राओं ने महिलाओं की सुरक्षा पर भी सवाल उठाए. छात्राओं ने नेताओं पर व्यंग्य लिखी पोस्टर लेकर जमकर नारेबाजी किया.
छात्र भी विरोध मार्च में रहे शामिल
प्रदर्शन कर रही छात्राओं ने कहा कि अब तो उन्हें घर से बाहर निकलने में भी डर लगता है. छात्राओं ने पीएम से मांग करते हुए कहा कि ऐसी घटना दोबारा ना हो इसलिए दुष्कर्मियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. बता दें कि छात्राओं के समर्थन में काफी संख्या में छात्र भी विरोध मार्च में शामिल रहे.