रोहतास:जिले के इंद्रपुरी इलाके के निजी स्कूल के हॉस्टल में पांच दिन पहले एक छात्र की मौत हो गई थी. यह मामला अब तूल पकड़ने लगा है. छात्र की मौत से नाराज हॉस्टल के छात्रों ने डेहरी रोहतास एनएच- 2सी सड़क मार्ग को जाम कर दिया. नाराज छात्रों ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस से भी छात्रों की तीखी नोकझोक हुई.
रोहतास: अपने सहपाठी की मौत से आहत नाराज छात्रों ने किया सड़क जाम, स्कूल प्रबंधन पर लगाया आरोप - रोहतास
विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने स्कूल प्रबंधन पर आरोप लगाया है. प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है कि उनके विद्यालय के हॉस्टल में हर साल छात्र की मौत होती है. स्कूल कैंपस में स्थित जेम्स हॉस्पिटल पर भी छात्रों ने लापरवाही का आरोप लगाया.
छात्रों ने स्कूल प्रबंधन पर लागाय आरोप
विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने स्कूल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाया है. छात्रों का कहना है कि उनके विद्यालय के हॉस्टल में हर साल छात्र की मौत होती है. स्कूल कैंपस में स्थित जेम्स हॉस्पिटल पर भी छात्रों ने लापरवाही का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि पदस्थापित चिकित्सक छात्रों का सही तरीके से ईलाज नहीं करते हैं. छात्रों की मांग है कि हॉस्टल किसी भी कीमत पर हॉस्टल बंद होना चाहिए. उन्होंने विद्यालय प्रबंधक को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर स्कूल का हॉस्टल और हॉस्पिटल बंद नहीं किया गया, तो सभी छात्र आंदोलन करेंगे.
क्या है पूरा मामला
29 अगस्त को कैमूर जिले के रहने वाले दसवीं कक्षा के आदित्य कुमार की मौत संदिग्ध स्थिति में हुई थी. मौत के बाद मृतक छात्र के दोस्तों ने शुक्रवार की देर शाम आक्रोश मार्च भी निकाला था. बता दें कि हॉस्टल संचालक हर छात्र की मौत पर हमेशा सर्पदंश की घटना बताते हैं. वहीं, इस बार स्कूल प्रबंधन इस पूरे घटना को मामूली घटना बताकर अपना पल्ला झाड़ रहा है.