बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समय पर स्कूल नहीं पहुंचते शिक्षक, बच्चे करते हैं स्टंट - इंतजार

बघेल के इस मध्य विद्यालय में शिक्षक नियमों को तोड़ते नजर आ रहे हैं. यहां के तमाम शिक्षक न तो समय से स्कूल आते हैं और ना ही समय से क्लास का संचालन होता है.

स्कूल में बच्चे करते स्टंट

By

Published : Apr 9, 2019, 10:25 AM IST

Updated : Apr 9, 2019, 1:22 PM IST

रोहतास: अकोढ़ीगोला प्रखंड में एक मध्य विद्यालय के शिक्षकों की लापरवाही का मामला सामने आया है. बघेल गांव के मध्य विद्यालय के शिक्षक कभी भी विद्यालय समय पर नहीं आते हैं. शिक्षकों के समय पर स्कूल नहीं आने पर बच्चे खतरनाक स्टंट करते हैं.

गौरतलब है कि बिहार के शिक्षा विभाग द्वारा स्कूल को मॉर्निंग में चलाने का आदेश दिया गया है. लिहाजा जितने भी सरकारी स्कूल हैं, उनका संचालन मॉर्निंग में ही किया जा रहा है. लेकिन बघेल के इस मध्य विद्यालय में शिक्षक नियमों को तोड़ते नजर आ रहे हैं. यहां के तमाम शिक्षक न तो समय से स्कूल आते हैं और ना ही समय से क्लास का संचालन होता है.

ऊंचाइयों से कूदते हैं बच्चे

इस विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चे स्कूल परिसर में शिक्षकों का इंतजार करते हैं. लेकिन शिक्षक अपनी लेटलतीफी के कारण बच्चों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ करने में लगे हैं. शिक्षक के स्कूल में नहीं रहने की वजह से खेल-खेल में बच्चे 15 से 20 फिट ऊंचाई से नीचे जमीन पर कूदते हैं.

शिक्षका

सभी शिक्षक समय पर नहीं आते स्कूल

जाहिर है स्कूल की शिक्षक समय पर स्कूल पहुंच जाते तो बच्चों को ऐसे खतरनाक हरकतों से रोका जा सकता था. लेकिन वहां पर आने वाले तमाम शिक्षक करीब दो घंटे लेट से स्कूल पहुंचते हैं. ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल में शिक्षक रोज इसी तरह से लेट से आते हैं.

स्कूल नहीं पहुंचते शिक्षक बच्चे करते हैं स्टंट

शिक्षिका का जवाब सुन उड़ जाएंगे होश

इस बारे में जब वहां पढ़ाने वाली शिक्षिका से पूछा गया तो उनका भी जवाब हैरान करने वाला था. उन्होंने कहा कि बचपन में बच्चे ऐसे ही खेलते हैं. शिक्षिका का इस तरह का गैर जिम्मेदाराना जवाब स्कूल कर्मियों के कामकाज पर सवाल जरूर खड़ा करता है.

Last Updated : Apr 9, 2019, 1:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details