रोहतास: जीएनएम कॉलेज (Sasaram GNM college) की छात्राओं को कुछ महीनों से स्कॉलरशिप नहीं मिल रही है. इसको लेकर छात्राओं ने कई बार कॉलेज के पदाधिकारियों से शिकायत की. लेकिन स्कॉलरशिप को जारी नहीं किया गया. इस बात से नाराज छात्राओं ने शुक्रवार को कॉलेज परिसर में सिविल सर्जन डॉक्टर अखिलेश कुमार की गाड़ी को रोक लिया और स्कॉलरशिप के पैसे जारी करने की मांग पर अड़ गईं. हालांकि सिविल सर्जन के समझाने और आश्वासन के बाद छात्राएं शांत हुईं.
यह भी पढ़ें:पटना में नर्सिंग कॉलेज के छात्र छात्राओं का प्रदर्शन, तालाबंदी कर जताया विरोध
दरअसल सासाराम सदर अस्पताल परिसर में संचालित जीएनएम कॉलेज में सैकड़ों छात्राएं पढ़ाई करती हैं. परिसर में ही छात्रावास है. साथ ही छात्राओं को पढ़ाई के लिए स्कॉलरशिप भी मिलती है. लेकिन कुछ महीनों से छात्राओं को स्कॉलरशिप की राशि नहीं दी जा रही है. इससे छात्रों को अपनी पढ़ाई का खर्च उठाने में काफी समस्या हो रही है. इस समस्या को लेकर छात्रों ने काफी बार कॉलेज प्रशासन को शिकायत की. लेकिन वहां से सिर्फ आश्वासन ही मिलता रहा.