बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सासाराम: जानकारी के अभाव में कई छात्रों को नहीं मिला टिकट, एग्जाम छूटने सता रहा डर

छात्रों ने बताया कि टिकट काउंटर पर साधारण टिकट नहीं गया दिया गया. क्योंकि इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन में अब आरक्षित टिकट लेकर यात्रा करने की सुविधा रेलवे विभाग ने दी है.

टिकट काउंटर पर भीड़
टिकट काउंटर पर भीड़

By

Published : Sep 7, 2020, 1:54 PM IST

Updated : Sep 7, 2020, 8:00 PM IST

रोहतास(सासाराम):प्रतियोगी परीक्षा देने जा रहे छात्र-छात्राओं को भभुआ इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन में टिकट ना मिलने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. सासाराम जंक्शन पर मौजूद छात्रों के चेहरे पर काफी मायूसी देखने को मिली. ऐसे में छात्रों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. पूर्व केंद्रीय मंत्री और आरजेडी की दिग्गज नेत्री डॉक्टर कांति सिंह ने इसके लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला है.

सासाराम जंक्शन

गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दलितों को लुभाने के लिए एक अहम फैसला लिया है. इस फैसले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि बिहार में दलित परिवारों के किसी भी सदस्य की हत्या हो जाती है तो उनके परिवार की किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी. मुख्यमंत्री के इस फैसले पर पलटवार करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. कांति सिंह ने कहा है कि चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दलितों को लुभाने के लिए वोट बैंक की राजनीति कर रहे हैं.

छात्रों ने बताई आपबीती

कांति सिंह ने साधा निशाना
पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. कांति सिंह ने कहा कि हत्या सभी समाज के लोगों की हो रही है. लेकिन मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक और पिछड़ा जाति और अपर कास्ट के लोगों को यह सुविधा क्यों नहीं दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यकों के रहनुमा बनने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अल्पसंख्यकों को ही पीछे छोड़ रहे हैं. इस फैसले से बिहार में अपराध का ग्राफ बढ़ेगा.

देखें रिपोर्ट
Last Updated : Sep 7, 2020, 8:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details