रोहतास: जिला मुख्यालय में एनसीसी स्थापना दिवस पर परेड ग्राउंड में एनसीसी कैडेटों ने अपना हुनर दिखाया. सासाराम में एनसीसी के 42वीं बिहार बटालियन ने शुक्रवार को पूरे दमखम और जोश के साथ एनसीसी का 71वां स्थापना दिवस मनाया. इस मौके पर जिलाधिकारी पंकज दीक्षित, सासाराम सदर एसडीएम राजकुमार गुप्ता सहित एसपी हृदय कांत के अलावा एनसीसी कमांडेंट मौजूद रहे.
एनसीसी छात्रों ने किया मॉक ड्रिल
शुक्रवार को सासाराम के परेड ग्राउंड में एनसीसी के छात्रों ने दुश्मनों के दांत कैसे खट्टे किए जाते हैं, इसका मॉक ड्रिल कर तमाम लोगों को दिखाया. इस दौरान छात्रों ने साबित किया कि एनसीसी हर मोर्चे पर अपनी कामयाबी का परचम लहराने के लिए तत्पर है. बता दें कि एनसीसी परिवार पूरे देश में फैला है. एनसीसी में 3 ग्रेड में लोगों को ट्रेनिंग दी जाती है.