रोहतासः सासाराम में कुशल युवा प्रोग्राम में दाखिला लेने गए छात्र पर संचालक ने गोली चला दी. जिससे वह घायल हो गया. दोस्तों की मदद से छात्र को सदर अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. घटना के बाद संचालक मौके से फरार हो गया.
रोहतासः KYP सेंटर के संचालक ने छात्र को मारी गोली, घायल - Kushal Yuva Program in rohtas
मामला सासाराम के नगर थाना क्षेत्र का है. जहां छात्र से कहासुनी होने के बाद कुशल युवा प्रोग्राम के संचालन ने उसे गोली मार दी. घायल छात्र का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
मामूली कहासुनी में चली गोली
घटना नगर थाना क्षेत्र का है. जहां एक निजी मकान में कुशल युवा प्रोग्राम के तहत कोचिंग का संचालन होता है. संस्थान में छात्रों का कौशल विकास किया जाता है. किला मुहल्ला निवासी मुकेश कुमार अपने दोस्तों के साथ यहां दाखिला लेने पहुंचा था. बातचीत के दौरान संचालक सुबोध कुमार से उसकी कहासुनी हो गई. जिसके बाद संचालक ने उसके ऊपर गोली चला दी. गोली छात्र के हाथ में लगी है.
जांच में जुटी पुलिस
छात्र का दोस्त ने कहा कि संचालक बोल रहे थे कि यहां बगैर क्लास किए डिग्री मिल जाती है. इसके एवज में पैसे देने होते हैं. लेकिन छात्र का कहना था कि वो क्लास करना चाहता है. इसी बात पर संचालक और छात्र में कहासुनी हो गई. पीड़ित ने थाने में संचालक सुबोध कुमार पर प्राथमिकी दर्ज करा दी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.