रोहतास: बघैला थाना क्षेत्र के पडरिया गांव में छात्रा की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. मृतिका गांव के ही शक्तिकांत सिंह के पुत्री बताई जा रही है. वहीं, सड़क दुर्घटना के बाद मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने घटनास्थल पर वरीय पदाधिकारियों को बुलाने और मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम किया.
वहीं, मौके पर पुहंचे पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह द्वारा समझा-बुझाकर सड़क जाम को हटवाया. पीड़ित परिजनों को परिजनों को मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया गया. ग्रामीणों द्वारा सड़क जामकर 2 घंटों तक प्रदर्शन किया गया.
स्कार्पियो ने मारी टक्कर
ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार की दोपहर छात्रा अपने छोटी बहन बरखा कुमारी और भाई के साथ पवन के साथ कुछ घरेलू सामान खरीदने घर से कुछ दूरी स्थित चौक के पास जा रही थी. इसी बीच में सड़क पार करने के दौरान तेज रफ्तार में स्कॉर्पियों ने पड़रिया चौक के समीप छात्रा में टक्कर मार दिया. उस दौरान छात्रा बुरी तरह जख्मी हो गई. आनन-फानन में परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल सासाराम लाया गया. जहां डॉक्टर द्वारा छात्रा को मृत घोषित किया गया.
स्कॉर्पियो को किया जा रहा है चिन्हित
मामले में थानाध्यक्ष कुंजन कुमार ने बताया कि स्कॉर्पियो वाहन की टक्कर से छात्रा की मौत हुई है. घटनास्थल के समीप सीसीटीवी कैमरे में घटना की पूरी रूप कैद हुई है. सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है. जल्द ही सीसीटीवी कैमरे के सहारे स्कॉर्पियो की चिन्हित कर ली जाएगी.