बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: संदिग्ध हालत में छात्र की मौत, केंडल मार्च कर दोस्तों ने किया प्रदर्शन

रोहतास में संदिग्ध हालत में एक छात्र की मौत हो गई. छात्रों के समर्थन में उतरे भाजपा नेता अजय सिंह ने छात्रों की मांगों का समर्थन करते हुए कहा कि, पूरे मामले में स्कूल प्रबंधन की लापरवाही सामने आई है.

संदिग्ध परिस्थितियों में हुई छात्र की मौत

By

Published : Aug 31, 2019, 12:43 PM IST

रोहतास: जिले के इंद्रपुरी स्थित एक निजी विद्यालय के हॉस्टल में संदिग्ध परिस्थिति में छात्र की मौत हो गई. मौत के बाद मृतक छात्र के दोस्तों ने शुक्रवार को देर शाम आक्रोश मार्च निकाला. छात्रों ने प्रबंधन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए तत्काल हॉस्टल को बंद कराने की मांग की, वहीं सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राओं ने 'वी वांट जस्टिस' के नारे भी लगाए.

संदिग्ध परिस्थितियों में हुई छात्र की मौत से सड़क पर उतरे छात्र

हॉस्टल में हर साल होती है छात्रों की मौत
दरअसल, छात्रों का कहना है कि इंद्रपुरी स्थित जेम्स इंग्लिश स्कूल के हॉस्टल में हर साल छात्रों की मौत होती है. पिछले साल भी संदिग्ध परिस्थितियों में एक छात्र की मौत हो गई थी, जिसमें हॉस्टल संचालक ने अपना बचाव करते हुए कहा था कि, मरने वाले छात्र को सांप ने काट लिया है, और इस बार भी जब एक छात्र की मौत हुई तो संचालक कह रहे हैं कि आदित्य की भी मौत सर्पदंश से हुई है. आदित्य की मौत से हॉस्टल के छात्र दहशत में हैं, लेकिन स्कूल प्रबंधन इसे मामूली घटना बताकर पूरे मामले से पल्ला झाड़ रहा है.

सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राओं ने की नारेबाजी

छात्रों के समर्थन में उतरे BJP नेता
छात्रों के समर्थन में उतरे भाजपा नेता अजय सिंह ने छात्रों की मांगों का समर्थन करते हुए कहा कि, पूरे मामले में स्कूल प्रबंधन की लापरवाही सामने आई है. उन्होंने प्रशासन से घटना की न्यायिक जांच कराने और दोषियों पर जल्द से जल्द कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. भाजपा नेता ने कहा कि छात्रों को न्याय दिलाने के लिए अगर मुझे अनशन भी करना पड़ा, तो मैं अनशन करुंगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details