रोहतासः सासाराम में दिल्ली के शाहीन बाग की तर्ज पर एनआरसी और सीएए बिल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है. ऐसे में हजारों की संख्या में लोग इकट्ठा होकर सीएए का विरोध कर रहे हैं.
एनआरसी और सीएए के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
गौरतलब है कि दिल्ली के शाहीन बाग से निकली हुई एनआरसी और सीएए के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की चिंगारी अब शेरशाह की नगरी सासाराम में भी फैल चुकी है. यहां प्रदर्शन अनिश्चितकालीन हो रहा है, जिसमें तमाम समुदाय के लोग एक मंच पर इकट्ठा हो रहे हैं. शांतिपूर्ण तरीके से इस धरना प्रदर्शन में महिलाएं अपने बच्चे को लेकर ठंड में एनआरसी और सीएए के खिलाफ आवाज उठा रही है.
ये भी पढ़ेंःपारंपरिक खेती से घर चालाना था मुश्किल, अब मशरूम की खेती कर सालाना कमा रहे 15-20 लाख
सीएए और एनआरसी के खिलाफ अनिश्चितकालीन प्रदर्शन
इस विरोध प्रदर्शन में कई पार्टी भी प्रदर्शन का हिस्सा बन रही है. इस दौरान सासाराम में आरजेडी, आरएलएसपी और सीपीआई के कई नेताओं ने एक साथ मंच पर इस बिल के खिलाफ आवाज उठाई है. इस दौरान माले के जिला सचिव अशोक बैठा ने सरकार और देश के प्रधानमंत्री पर हल्ला बोला और कहा कि देश को नरेंद्र मोदी तोड़ने का काम कर रहे हैं. देश की जनता एकजुट है और देश के संविधान को कभी खत्म नहीं होने देगी. वहीं, उन्होंने कहा कि अगर सरकार लाठी चलाना जानती है, तो लाठी चलाएं, अगर जेल भेजना चाहती है, तो जेल भेज दे. लेकिन संविधान को बचाने के लिए वह पीछे नहीं हटेंगे.