बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Rohtas News : रोहतास में काले हिरण की हत्या मामले में फंसे दारोगा, शाहाबाद DIG बोले.. 'दोषियों पर होगी कठोर कार्रवाई' - ETV Bharat News

कभी अभिनेता सलमान खान पर भी काले हिरण के शिकार का आरोप लगा था और उनकी काफी फजीहत हुई थी. अब ऐसा ही मामला रोहतास में भी सामने आया है. रोहतास में काले हिरण का शिकार मामले में थानाध्यक्ष समेत सात लोगों को आरोपी बनाया गया है. पढ़ें पूरी खबर..

शाहाबाद डीआईजी नवीन चंद्र झा
शाहाबाद डीआईजी नवीन चंद्र झा

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 20, 2023, 4:18 PM IST

शाहाबाद डीआईजी नवीन चंद्र झा का बयान

रोहतास : बिहार के रोहतास में काले हिरण के शिकार का मामलाअब गहराता जा रहा है. इसमें एक थानाध्यक्ष भी फंसते नजर आ रहे हैं. इस बाबत शाहाबाद के डीआईजी नवीन चंद्र झा ने भी तेवर कड़े कर लिये हैं. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि जो भी मामले में दोषी होंगे उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि कभी देश में जाने-माने सुपरस्टार व फिल्म अभिनेता सलमान खान भी काले हिरण के शिकार मामले में फंसे थे और तब उनकी काफी बदनामी हुई थी.

ये भी पढ़ें : Rohtas News : काले हिरण का शिकार व तस्करी के मामले में थानाध्यक्ष सहित 7 पर केस, वन विभाग ने की कार्रवाई

चेनारी थानाध्यक्ष पर आरोप : चेनारी थानाध्यक्ष शंभू कुमार पर काला हिरण की हत्या एवं तस्करों से साठगांठ का गंभीर आरोप है. थानाध्यक्ष समेत कुल 7 लोगों पर वन विभाग ने मुकदमा दर्ज कराया है. इसके बाद से पुलिस महकमें हड़कंप मच गया है. बता दें कि काले हिरण की हत्या तथा तस्करी के मामले में गिरफ्तार किए गए कुछ लोगों को चेनारी थाना की पुलिस द्वारा छोड़ दिए जाने के बाद पूरा मामला सुर्खियों में आया.

एसपी कर रहे मामले की जांच : 17 सितंबर से ही यह मामला सुर्खियों में है. रोहतास के एसपी विनीत ने इस मामले में बताया था कि थानाध्यक्ष पर जो मुकदमा दर्ज हुआ है, उसकी विभागीय जानकारी उन तक नहीं पहुंची है. वहीं बुधवार को डीआईजी नवीन चंद्र झा ने बताया कि उन्होंने रोहतास के एसपी को पूरे मामले की गंभीरता से जांच करने की बात कही है. दोषी पाए जाने पर चेनारी के थानाध्यक्ष एवं अन्य पर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी. अब देखना दिलचस्प होगा कि रोहतास एसपी की जांच रिपोर्ट के आधार पर डीआईजी के द्वारा क्या कार्रवाई की जाती है.

"मामले की जानकारी मीडिया के माध्यम से मिली है. चेनारी के थानाध्यक्ष शंभू कुमार पर काले हिरण की हत्या तथा तस्करी मामले में संलिप्तता की जांच रोहतास के एसपी विनीत कुमार के माध्यम से कराई जा रही है. जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषियों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. उनपर कठोर कार्रवाई की जाएगी".-नवीन चंद्र झा, डीआईजी, शाहाबाद

ABOUT THE AUTHOR

...view details