रोहतास: जिले के काराकाट प्रखंड में आंधी-तूफान ने खूब कहर बरपाया. इसकी वजह से जान-माल दोनों का नुकसान हुआ है. आंधी ने कई घरों के छतों को उजाड़ दिया. वहीं, इस आंधी के कारण एक 18 साल के युवक की जान चली गई. बारिश और तूफान से बचने के लिए युवक पेड़ के नीचे छुपा था. उसी दौरान पेड़ गिरने से युवक उसके नीचे दब गया और उसकी मौत हो गई.
पेड़ के नीचे दबने से युवक की मौत
गौरतलब है कि काराकाट में अचानक आए आंधी तूफान ने खूब कहर बरपाया. इस दौरान तेज आंधी के कारण अफरा-तफरी का माहौल हो गया. वहीं तेज़ अंधी चलने के दौरान एक युवक बुरी तरह से घायल हो गया. जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.