बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: पत्थर माफियाओं ने DFO की गाड़ी पर किया हमला, बाल-बाल बचे अधिकारी

डीएफओ के इसका विरोध करने पर बदमाशों ने उनके स्कॉर्पियो पर जमकर पथराव किया. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है.

टूटी गाड़ी

By

Published : Sep 15, 2019, 11:13 AM IST

Updated : Sep 15, 2019, 12:08 PM IST

रोहतास: जिले में पत्थरबाजों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वह अधिकारियों को भी निशाना बनाने से बाज नहीं आ रहे हैं. छापेमारी करने गए जिले के डीएफओ प्रद्युम्नगौरव के वाहन पर बदमाशों ने पथराव किया. इस दौरान डीएफओ की स्कॉर्पियो के शीशे टूट गए. हालांकि, खुद डीएफओ इस हमले में बाल-बाल बच गए. पूरी घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के करवंदिया के पास चांदनी चौक की है.

रोहतास से ईटीवी भारत की रिपोर्ट

ट्रैक्टर छुड़ा ले गए माफिया
बताया जाता है कि रविवार की सुबह जब डीएफओ प्रद्युम्न
गौरव अवैध पत्थर कारोबारियों पर कार्रवाई करने के लिए करवंदिया इलाके के खनन क्षेत्र में गए थे. कार्रवाई के दौरान उन्होंने पत्थर लदे दो ट्रैक्टर जब्त किये. तभी बाइक सवार पत्थर माफियाओं ने ट्रैक्टर को घेर लिए और जबरन छुड़ा कर ले गए.

बदमाशों ने स्कॉर्पियो पर किया पथराव
डीएफओ के इसका विरोध करने पर बदमाशों ने उनके स्कॉर्पियो पर जमकर पथराव किया. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है. लेकिन, कहीं न कहीं इस तरह की घटना से पुलिस-प्रशासन पर सवाल खड़े होते हैं. जिस प्रकार सूबे में अपराध को नियंत्रण करने की बात सरकार से लेकर पुलिस-प्रशासन कर रही है, ऐसा होता फिलहाल नहीं दिख रहा है.

Last Updated : Sep 15, 2019, 12:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details