सासाराम:काराकाट लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी उम्मीदवार घनश्याम तिवारी ने महागठबंधन के उम्मीदवार उपेंद्र कुशवाहा पर करारा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा को अपने 5 साल के कार्यों का हिसाब यहां की जनता को देना चाहिए. काराकाट में तो ऐसा लगता है कि कोई उपचुनाव चाहता है, तो कोई चुप-चुनाव चाहता है.
स्थानीय सपा कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए धनश्याम ने कहा कि 10 सालों से काराकाट की स्थिति बदहाल है. अब जनता को प्रत्याशियों से हिसाब मांगना चाहिए. उन्होंने एनडीए प्रत्याशी महाबली सिंह और महागठबंधन के प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा पर करारा तंज कसते हुए कहा कि एक तरफ लगता है कि मोदी जी के दो-दो साथी आपस में ही लड़ रहे हैं. कोई पुराना साथी, तो कोई नया साथी.