रोहतास :बीजेपी को छोड़कर एलजेपी में शामिल हुए पूर्व विधायक रामेश्वर चौरसिया ने किसान आंदोलन को लेकर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि जिस प्रकार से किसान दिल्ली पहुंचकर आंदोलन कर रहे हैं. अगर समय रहते सरकार बिहार के किसानों के हित में नहीं सोचेगी, तो बिहार में भी उग्र किसान आंदोलन की सुगबुगाहट देखने को मिलेगी.
बिहार में भी उग्र होगा किसान आंदोलन? LJP नेता के बयान से तो ऐसा ही लगता है
रामेश्वर चौरसिया ने बिहार सरकार से किसानों की समस्या का हल निकालने के लिए कहा है. उनका कहना है कि बिहार में कभी भी किसान आंदोलन कर सकते हैं. पढ़ें पूरी खबर...
सासाराम से रवि की रिपोर्ट
सासाराम में मीडिया मुखातिब हुए रामेश्वर चौरसिया ने कहा कि दिसंबर का महीना शुरू हो गया है. बावजूद, इसके सरकार की ओर से धान खरीदी को लेकर किसी प्रकार की गाइडलाइन जारी नहीं की गई है. उन्होंने कहा कि कोरोना की मार से त्रस्त किसान की स्थिति ऐसी नहीं है कि वह अपने धान को महीनों तक बचा कर रख सकेंगे.
Last Updated : Dec 16, 2020, 4:19 PM IST