बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बोली लोक गायिका कल्पना- बिहार में साहित्यिक रचनाओं पर काम करने के लिए एक जीवन भी है कम - bhupen hazarika

प्रसिद्ध लोक गायिका कल्पना ने एक कार्यक्रम में शामिल होने के दौरान कहा कि भारत में अनेकता में एकता उसकी विशेषता है. उसका वो भी एक जीवंत उदाहरण है. साथ ही उन्होंने बिहार के साहित्यिक रचनाओं को लेकर कहा कि इस पर काम करने के लिए एक जीवन भी कम है.

rohtas
प्रसिद्ध लोक गायिका कल्पना

By

Published : Feb 24, 2020, 12:22 PM IST

रोहतास:जिले में एक कार्यक्रम में पहुंची प्रसिद्ध लोक गायिका कल्पना ने अपने जीवन के कई सुखद अनुभवों को साझा किया. उन्होंने कहा कि भारत में अनेकता में एकता उसकी विशेषता है. उसका वो भी एक जीवंत उदाहरण है. वह खुद आसाम की होते हुए भी भोजपुरी के सैकड़ों गीत गाई हैं.

लोक गायिका कल्पना ने कहा कि बिहार में ऐसी-ऐसी साहित्यिक रचनाएं हैं. जिस पर काम करने के लिये एक जीवन भी कम है. असम के भूपेन हजारिका से प्रेरित होकर बिहार के भिखारी ठाकुर तक पहुंचना यह बिहार के लोगों का प्यार है. जिससे वो खुद को गौरवान्वित महसूस करती हैं.

पेश है रिपोर्ट

नई सीरीज पर कर रही हैं काम
इसके अलावा लोक गायिका कल्पना ने कहा कि इस समय वो मिथिलांचल के विद्यापति पर बहुत कुछ काम कर रही हैं. जल्द ही गानों की एक नई सीरीज लेकर आएंगी. बता दें कि असम के भूपेन हजारिका से लेकर बिहार के भिखारी ठाकुर तक की रचनाओं को उन्होंने अपनी आवाज दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details