रोहतासःबिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी के नेता जोर शोर से चुनावी रैली कर रहे हैं. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है. उसके बावजूद सांसद गैर जिम्मेदाराना बयानबाजी कर रहे हैं. सासाराम के बीजेपी सांसद छेदी पासवान ने कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप को लेकर बेतुका बयान दिया है.
नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे नेता
सांसद छेदी पासवान एक जनसभा में पहुंचे थे, जहां उन्होंने पत्रकारों के सवाल के जवाब में कहा कि बिहार के लोगों के अंदर रोग प्रतिरोधक क्षमता इतनी ज्यादा है कि ऐसे रोगों को ठुकरा देंगे. सांसद ने कहा कि बिहार के लोगों ने कोरोनावायरस पर विजय प्राप्त कर ली है. निर्वाचन आयोग ने चुनावी रैलियों में भीड़ जमा करने को लेकर सख्त निर्देश जारी किए है. इसके बावजूद राजनीतिक दलों के नेता नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं.