रोहतास : बिहार के रोहतास में आज राज्य मुख्य सूचना आयुक्त पहुंचे. उन्होंने रोहतास कैमूर के अधिकारियों के साथ एक अहम बैठक की. बैठक में रोहतास डीएम नवीन कुमार, कैमूर डीएम सावन कुमार, एडीएम चंद्रशेखर प्रसाद, डेहरी एसडीएम सूर्य प्रताप सिंह, सीओ अनामिका कुमारी समेत रोहतास कैमूर के कई अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
सूचना आयुक्त की अफसरों को नसीहत : दअरसल बैठक में राज्य मुख्य सूचना आयुक्त ने विभाग वार अधिकारियों को सूचना अधिकार अधिनियम के बारे में कई महत्वपूर्ण जानकारी दी. इस दौरान अधिकारियों से सवाल जवाब भी किया. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि अब भी कई लोग सही तरीके से सूचना अधिकार अधिनियम का उपयोग नहीं कर पाते हैं. जिस कारण अधिकारियों द्वारा आवेदक को ससमय सूचना उपलब्ध कराने में परेशानी होती है.
अफसरों को राज्य मुख्य सूचना आयुक्त की नसीहत- 'सही तरीके से हो सूचना के अधिकार कानून का अनुपालन'
बिहार में राज्य के मुख्य सूचना आयुक्त त्रिपुरारी शरण ने कैमूर और रोहतास के अफसरों के साथ बैठक कर उनको नसीहत दी. उन्होंने कहा कि आवेदकों को सटीक जानकारी मुहैया कराना उनका प्रमुख ध्येय है. पढ़ें पूरी खबर-
Published : Jan 6, 2024, 8:43 PM IST
'समय पर सटीक सूचनाएं उपलब्ध कराएं अफसर': यदि आवेदक संबंधित कार्यालय में आए तो लोक सूचना पदाधिकारी उन्हें सूचना अधिकार अधिनियम के तहत सूचना मांगने के बारे में सत्य व सटीक जानकारी उपलब्ध कराए. ताकि सूचना अधिकार अधिनियम सफल हो सके. कहा कि अब भी कई बार ऐसा देखा जाता है कि कई बार सूचना पदाधिकारी द्वारा ससमय व सही से सूचना उपलब्ध नहीं कराया जाता है. ऐसे में अपीलीय पदाधिकारी से लेकर सभी वरीय अधिकारी इस बात का ख्याल रखें कि आवेदक को सही समय पर सूचना उपलब्ध हो सके.
''सूचना अधिकार अधिनियम को गंभीरता से लिया जाना चाहिए. जिससे समय पर आवेदक को सूचना भी उपलब्ध हो जाए और अधिकारियों को भी परेशानियों का सामना न करना पड़े. सूचना अधिकार के तहत अपने ऊपर होने वाली कार्रवाई से भी बच सकें. सूचना अधिकार अधिनियम का शत-प्रतिशत अनुपालन हो इसका ख्याल सभी अधिकारियों को होना चाहिए. सूचना मांगने वालों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो इसका भी ख्याल सभी अधिकारियों को रखा जाना चाहिए.'' - त्रिपुरारी शरण, राज्य मुख्य सूचना आयुक्त
ये भी पढ़ें-