बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: BJP महिला मोर्चा की प्रदेश प्रभारी ने की जरूरतमंदों की मदद - बिहार राजनीति की खबर

बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश प्रभारी निवेदिता सिंह ने कोरोना और लॉकडाउन की इस घड़ी में विपक्ष की भूमिका को लेकर जमकर कटाक्ष किया है. उन्होंने विपक्षी नेताओं पर फोटो खिंचवाने के लिए मजदूरों के प्रति झूठी संवेदना जताने का आरोप लगाया है.

rohtasजरूरतमंदों की मदद करती नजर आईं BJP महिला मोर्चा की प्रदेश प्रभारी
जरूरतमंदों की मदद करती नजर आईं BJP महिला मोर्चा की प्रदेश प्रभारी

By

Published : May 19, 2020, 11:45 AM IST

Updated : May 20, 2020, 3:33 PM IST

रोहतास: कोरोना और लॉकडाउन के बीच बिहार में सियासत तेज है. इस क्रम बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश प्रभारी निवेदिता सिंह ने विपक्ष पर सकंट की घड़ी में राजनीति करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि इस कोरोना के संकट काल में भी विपक्ष नकारात्मक राजनीति कर रहा है. विपक्ष के पास बस एक ही काम रह गया है वह है सत्ता पक्ष को टारगेट करना.

बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश प्रभारी निवेदिता सिंह ने विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि बीते 2 महीने के लॉकडाउन में किसी भी विपक्षी नेता की सकारात्मक भूमिका नजर नहीं आई है. जनता के दुख दर्द के समय यह सभी विपक्षी नेता न जाने कहां छुप गए हैं. जबकि यह संकट काल है और इस समय दलगत भावना से ऊपर उठकर राज्य और जनता के हित में सभी को मिलकर काम करने की आवश्यकता है.

देखें पूरी रिपोर्ट

जरूरतमंदों में बांटी राहत सामग्री
बता दें कि बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश प्रभारी निवेदिता सिंह ने सड़कों पर उतर कर जरूरतमंदों के बीच मास्क का वितरण किया. उन्होंने राशन और सब्जियां भी बांटी. विपक्ष पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता ट्विटरबाजी करते हैं. वे मजदूरों के साथ फोटो खींचा कर झूठी सहानुभूति व्यक्त करना चाह रहे हैं जबकि केंद्र से लेकर राज्य सरकार लगातार श्रमिकों के लिए काम कर रही है.

Last Updated : May 20, 2020, 3:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details