बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छठ पूजा को लेकर रोहतास में है खास तैयारी, घाटों पर बनाया गया है आकर्षक गेट - special gate for chhath

रोहतास जिला में छठ पूजा खूब धूमधाम से मनाई जा रही है. यहां स्थित कई छठ घाटों को खूब सजाया गया है. पूरे क्षेत्र में घाटों पर बना गेट आकर्षण का केंद्र बना गया है.

रोहतास

By

Published : Nov 2, 2019, 10:14 AM IST

रोहतास: पूरे प्रदेश में लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर रौनक है. जिले में भी छठ पूजा को लेकर खास तैयारी की गयी है. इस बार कई छठ घाटों को सजाया गया है. यहां स्थित छठ घाटों पर गेट बनाया गया है. लोगों को यह गेट आकर्षित कर रहा है.

डेहरी इलाके के थाने चौक पर नेहरू मेमोरियल क्लब छठ घाट पर एक विशाल गेट का निर्माण करवाया है. यहां पिछले 57 सालों से इस तरह के गेट बनाए जा रहे हैं. इस गेट को बनाने में लगभग 5 लाख की लागत आई है.

स्थानीय लोगों का बयान

छठ को लेकर है खास तैयारी
वहीं, बालगोविंद बीघा में भी छठ पूजा को लेकर भी खास तैयारी की गई है. यहां भी छठ व्रतियों के स्वागत के लिए आकर्षक गेट बनाया गया है. इसी गेट से छठ श्रद्धालु सोन नदी स्थित छठ घाटों पर जाते हैं. इस गेट को स्थानीय लोग ही तैयार करते हैं. पूरे क्षेत्र में छठ घाटों पर बना गेट आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details