सासाराम: रोहतास जिले के डेहरी सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने दिव्यांग जांच शिविर का आयोजन किया. दिव्यांगों के लिए देश के 4 जिले चुने गए हैं. यहां दिव्यांगों के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया है. इस शिविर में चयनित दिव्यांगों को जांच के बाद तमाम तरह के उपकरण और संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे, ताकि वो बेहतर जिंदगी जी सकें.
रोहतास के डेहरी प्रखंड कार्यालय पर आयोजित शिविर का उद्घाटन भाजपा नेता रामेश्वर चौरसिया और अन्य लोगों ने दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर स्थानीय भाजपा विधायक सत्यनारायण यादव, विभिन्न विभागों के पदाधिकारी आदि मौजूद रहे. इस दौरान दिव्यांगों को सूचीबद्ध किया गया.
दीप जलाकर किया गया शिविर का उद्घाटन बढ़ाया गया शिविर का आयोजन
भाजपा नेता रामेश्वर चौरसिया ने बताया कि सामाजिक न्याय मंत्रालय की ये योजना है. रोहतास में ये पांचवा दिन है और यहां दिव्यांगजनों की संख्या को देखते हुए मोदी सरकार ने इसकी तिथि और 3 दिन बढ़ाने का निर्देश दिया है. दिनारा में रविवार और नासरीगंज में 10 से 11 फरवरी को शिविर का आयोजन किया जायेगा.
रोहतास से रवि कुमार की रिपोर्ट ज्यादा से ज्यादा दिया जाए लाभ- बीजेपी नेता
रामेश्वर चौरसिया ने बताया कि सासाराम के नोखा में 274, बिक्रमगंज में 405, डेहरी में 409 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया. उन्होंने बताया कि डेहरी में संख्या और बढ़ेगी. वहीं, शिविर को लेकर लोगों में खासा उत्साह भी देखा जा रहा है. उन्होंने कहा कि कोशिश है कि जिले का कोई भी विकलांग व्यक्ति इस लाभ से वंचित नहीं रहे. ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसका लाभ दिया जाए.