रोहतास:बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban in Bihar) कानून लागू है. इसके बावजूद कुछ पुलिस पदाधिकारियों की मिली भगत के कारण शराब पीने वाले रसूखदारों पर कार्रवाई नहीं होती. ऐसा ही मामलाबिहार के सासाराम में सामने आया है. जहां शराबी पर कार्रवाई नहीं करने पर एसपी आशीष भारती के द्वारा नगर थानाध्यक्ष कामख्या नारायण सिंह निलंबित (City SHO Kamakhya Narayan Singh Suspended) कर दिये गये. एसएचओ पर 23 दिसंबर की रात स्वास्थ्य विभाग के शराबी अधिकारी पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप है. बताया जा रहा है कि नगर थानाध्यक्ष कामाख्या नारायण सिंह को इसलिए निलंबित किया गया है.
ये भी पढ़ें- देख लीजिए सरकार.. जनप्रतिनिधि ही उड़ा रहे शराबबंदी कानून की धज्जियां.. पंचायत समिति सदस्य का वीडियो वायरल
पुलिस अधीक्षक आशीष भारती के मुताबिक, नगर थानाध्यक्ष कामाख्या नारायण सिंह ने शराबबंदी मामले में लापरवाही बरतते हुए स्वास्थ्य विभाग के एक पियक्कड़ अफसर को छोड़ दिया. इसी मामले में उनके खिलाफ कार्रवाई हुई है. बताया जाता है कि 23 दिसंबर को स्वास्थ्य विभाग का एक बड़ा अधिकारी सासाराम के सदर अस्पताल के निरीक्षण में आया था. एक निजी होटल में अधिकारी अपने कुछ परिचितों के साथ रुका. पुलिस को सूचना मिली कि नगर थाना क्षेत्र के पुरानी जीटी रोड पर स्थित एक बड़े रेजिडेंशियल होटल में कुछ लोग शराब के नशे में है. सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस ने छापेमारी की तो वहां से कुछ लोग शराब के नशे में मिले. लेकिन जब पता चला कि शराब पिए हुए लोगों के साथ स्वास्थ्य विभाग का एक बड़ा अधिकारी भी है. जिसके बाद पुलिस ने शिथिलता बरतना शुरू कर दिया.