बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: लॉकडाउन में शराब पीकर सिपाही ने मचाया उत्पात, SP ने सभी को किया सस्पेंड - एसपी सह बीएमपी-2 के प्रभारी कमांडेंट सत्यवीर सिंह

एसपी सह बीएमपी-2 के प्रभारी कमांडेंट सत्यवीर सिंह ने बताया कि इनपर लगे आरोपों की जांच की गई. तीन दिनों तक जारी जांच में सभी आरोप सही पाए गए. इस कारण संविधान की धारा 311(2) के तहत इन चारों की सेवा समाप्त कर दी गयी. बहरहाल बीएमपी-2 के जवानों पर कार्रवाई से बाकी जवानों में हड़कंप मचा है.

SP suspended 4 jawans of bmp-2
SP suspended 4 jawans of bmp-2

By

Published : Apr 4, 2020, 5:26 PM IST

रोहतास: जिले में शनिवार को बिहार सैन्य पुलिस यानि बीएमपी-2 के चार सिपाही सेवा से बर्खास्त किए गए हैं. शराब के नशे में लॉकडाउन का उल्लघंन करने के आरोप में उनकी बर्खास्तगी की गई. रोहतास एसपी सत्यवीर सिंह ने ये जानकारी दी.

लॉकडाउन के दौरान पी थी शराब
दरसल रोहतास एसपी सह बीएमपी-2 के प्रभारी कमांडेंट सत्यवीर सिंह के मुताबिक बीएमपी-2 में पोस्टेड सिपाही पप्पू कुमार, सरोज कुमार, राकेश कुमार और दिलीप कुमार की तैनाती लॉक डाउन को लेकर औरंगाबाद के रफीगंज इलाके में की गई थी. वहां इन लोगों ने शराब पीकर लॉकडाउन का उल्लघंन किया. साथ ही वहां तैनात दंडाधिकारी और पुलिस अधिकारियों से दुर्व्यवहार भी किया.

धारा 311(2) के तहत चारों की सेवा समाप्त
एसपी ने बताया कि इनपर लगे आरोपों की जांच की गई. तीन दिनों तक जारी जांच में सभी आरोप सही पाए गए. इस कारण संविधान की धारा 311(2) के तहत इन चारों की सेवा समाप्त कर दी गयी. बहरहाल बीएमपी-2 के जवानों पर कार्रवाई से बाकी जवानों में हड़कंप मचा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details