बिहार

bihar

ETV Bharat / state

हाजत में कैदी की मौत पर बवाल, बोले SP- दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई - Arrested in tractor theft case

एसपी सत्यवीर सिंह ने कहा कि पोस्टमार्टम के दौरान पूरी वीडियो रिकॉर्डिंग की गई है, ताकि उसमें पारदर्शिता बरती जा सके. मामले में जो भी पुलिसकर्मी गुनाहगार होंगे, उन पर फौरन कार्रवाई की जाएगी.

हाजत में कैदी की मौत पर बोले एसपी

By

Published : Aug 21, 2019, 4:02 PM IST

रोहतास: जिले के इंद्रपुरी थाना की बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां कैदी की हाजत में हुई मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. परिजनों की मांग पर रोहतास के एसपी सत्यवीर सिंह खुद घटना स्थल पर पहुंचे. उन्होंने मृतक के परिजनों को आश्वासन दिया और कहा कि इस केस की न्यायिक और प्रशासनिक जांच कराई जायेगी.

बता दें कि मंगलवार शाम तिलौथू प्रखंड के हुरका गांव के रहने वाले श्रीकांत सिंह को इंद्रपुरी थाना ने गिरफ्तार किया था. ट्रैक्टर चोरी के मामले में श्रीकांत की गिरफ्तारी हुई थी. जिसके बाद हाजत में उसकी मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. देखते ही देखते पूरा अस्पताल पुलिस छावनी में तब्दील हो गया.

बयान देते एसपी

दोषियों पर होगी कार्रवाई
इंद्रपुरी थाना ने ही मृतक की डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल लाया. एसपी सत्यवीर सिंह ने कहा कि पोस्टमार्टम के दौरान पूरी वीडियो रिकॉर्डिंग की गई है, ताकि उसमें पारदर्शिता बरती जा सके. एसपी ने कहा कि कैदी की मौत फांसी लगाकर हुई है, ये विभागीय लापरवाही है. मामले में जो भी पुलिसकर्मी गुनाहगार होंगे, उन पर फौरन कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details