रोहतासः नए साल का आगाज होने से एक दिन पहले ही रोहतास के खिलाड़ियों को बड़ी सौगात मिली है. रोहतास एसपी आशीष भारतीने जिले के डेहरी ऑन सोन स्थित पुलिस लाइन में बंद पड़े स्टेडियम का आज विधिवत उद्घाटन ( SP Ashish Bharti Inaugurated Stadium In Rohtas ) किया. इस मौके पर एक फुटबॉल मैच का भी आयोजन ( Football match organized ) किया गया. जहां डेहरी की एएसपी नवजोत सिम्मी, बीएमपी 2 के सार्जेंट मेजर सहित सहित पुलिस के कई जवान मौजूद थे.
ये भी पढ़ेंःक्रिसमस और नए साल के जश्न को लेकर पुलिस अलर्ट, पिकनिक स्पॉट पर ब्रेथ एनालाइजर से करेगी जांच
इस मौके पर डेहरी में आयोजित फुटबॉल मैच का मुकाबला पुलिस केंद्र के जवानों और पब्लिक के बीच होगा. साथ ही बीएमपी व जिला पुलिस की प्रशिक्षु महिला सिपाहियों के बीच भी वॉलीबॉल मैच का आयोजन किया गया. वहीं, स्टेडियम में प्रशिक्षु महिला सिपाहियों के श्रमदान से शहीद पार्क का भी निर्माण किया गया.