बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सोन नदी का जलस्तर घटने से पटना सहित 8 जिलों को राहत, खतरे के निशान से 11 फीट नीच बह रही नदी - rihand dam

रिहंद डैम से सोन बराज में पानी छोड़ा जाना बंद कर दिया गया है. वहीं मध्यप्रदेश के बाणसागर से तीन लाख 41 हजार 4 सौ 8 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा था. जो घटकर 2 लाख 72 हजार 16 क्यूसेक हो गया है. वहीं पटना की ओर जाने वाली पूर्वी कैनाल में भी पानी देना बंद कर दिया गया है.

सोन नदी का जलस्तर घटा

By

Published : Oct 1, 2019, 1:38 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 3:18 PM IST

रोहतास: जिले में बारिश बंद होने के बाद सोन नदी का जलस्तर कम होने लगा है. इससे लोगों ने राहत की सांस ली है. वहीं इन्द्रपुरी बराज के रिहन्द जलाशय का पानी रोके जाने के कारण बराज के ऊपरी और निचले जलस्तर में कमी आई है. सोन नदी फ़िलहाल खतरे के निशान से 11 फ़ीट नीचे बह रही है, जिससे भोजपुर और पटना के लिये राहत वाली खबर है.

खतरे के निशान से नीचे सोन नदी

खतरे के निशान से नीचे बह रही है सोन नदी
दरअसल, इंद्रपुरी बराज से छोड़े गये पानी के कारण गंगा नदी में उफान था लेकिन अब बराज से पानी का फ्लो कम होने के बाद से भोजपुर, अरवल और पटना को राहत मिलेगी. बताया जाता है कि रिहंद डैम से सोन बराज में पानी छोड़ा जाना बंद कर दिया गया है. वहीं मध्यप्रदेश के बाणसागर से 3 लाख 41 हजार 4 सौ 8 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा था, जो घटकर 2 लाख 72 हजार 16 क्यूसेक हो गया है. वहीं पटना की ओर जाने वाली पूर्वी कैनाल में भी पानी देना बंद कर दिया गया है.

बिहार के आठ जिलों को मिलेगी राहत

बिहार के लिए राहत की खबर
इंद्रपुरी बराज के जूनियर इंजीनियर इरशाद अहमद ने बताया कि सोन नदी में लगातार पानी का बहाव कम होता जा रहा है. यह खतरे के निशान से करीब 11 फीट नीचे बह रही है. इंद्रपुरी में सोन नदी का खतरे का निशान 354 पॉइंट 896 फीट दर्ज है. फिलहाल सोन नदी के बहाव को 343 पॉइंट 400 रिकॉर्ड दर्ज किया गया है, जो खतरे के निशान से 11 पॉइंट 496 फीट नीचे है. इससे शाहाबाद सहित पटना में बाढ़ का खतरा कम हो गया है.

Last Updated : Oct 1, 2019, 3:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details